SRH: आईपीएल 2025 का आगाज तो हो चूका है और इसको शुरू हुए कुछ मैच भी हो गए है. ये आईपीएल का नया सीजन हैं लेकिन हैदराबाद (SRH) की टीम पुराने सीजन के माइंडसेट से ही आयी है और वो खेल भी पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी वो काफी अच्छा खेल रही है. हैदराबाद की टीम ने पहले ही मैच में आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.
हैदराबाद का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ है जो कि 27 मार्च को हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला जायेगा. इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद की कौन सी टीम खेल सकती है.
कामिंडू मेंडिस को मिल सकती हैं SRH की प्लेइंग इलेवन में जगह
लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम कमिंडू मेंडिस को भी टीम में खिला सकती है. मेंडिस के टीम में आने से हैदराबाद की टीम को एक तूफानी बल्लेबाज तो मिल ही सकता है और साथ ही वो गेंदबाजी कर लेते है. कामिंडू मेंडिस दोनों हाथ से बोलिंग भी कर लेते है जिससे वो लेफ्टी और राइटी बल्लेबाजों के लिया परेशानी खड़ी कर सकते है. मेंडिस का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार है और उन्होंने श्रीलंका के लिए काफी अच्छा परफॉरमेंस किया था. उनको आने वाले समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है.
शमी की जगह राहुल को मिल सकता हैं मौका
मेंडिस के टीम में आने की वजह से चोटिल शमी को बाहर किया जा सकता है. शमी को पहले मैच में चोट लगी थी आईपीएल एक लम्बा टूर्नामेंट होता है इसलिए एसआरएच की टीम उनको खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी इसलिए उनको ड्रॉप करके टीम में राहुल चाहर को भी इम्पैक्ट के रूप में मौका दिया जा सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडू मेंडिस, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि आईपीएल 2025 में हैदराबाद और लखनऊ के मुकाबले में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.