Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की हुई घोषणा, 15 नहीं कुल इन 18 खिलाड़ियों को मिला मौका

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Sri Lanka टीम की हुई घोषणा, 15 नहीं कुल इन 18 खिलाड़ियों को मिला मौका

Sri Lanka T20 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका को अपनी घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 7 जनवरी से होना है। इस सीरीज के लिए मंगलवार (6 दिसंबर) को श्रीलंका ने अपने स्क्वाड से पर्दा उठा दिया और 18 खिलाड़ियों को चुना है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा थे। श्रीलंकाई टीम की कमान अनुभवी दासुन शनाका के हाथों में सौंपी गई है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने दासुन शनाका को बनाया कप्तान

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Sri Lanka टीम की हुई घोषणा, 15 नहीं कुल इन 18 खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दासुन शनाका को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी है। शनाका को पिछले साल के आखिर में पाकिस्तान में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान बीमार चरिथ असलंका की जगह कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था लेकिन फिर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए कमान सौंप दी गई। शनाका के पास पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज अपनी टीम की तैयारी के लिहाज से एक अच्छा मौका है और वो खुद को भी साबित करना चाहेंगे।

दासुन शनाका के पास कप्तानी का अपार अनुभव है और वह 53 टी20 मुकाबलों में श्रीलंका की कमान संभाल चुके हैं। हालांकि, इस दौरान उनके कप्तानी के आंकड़े मिले-जुले रहे हैं। शनाका को बतौर कप्तान 24 मैचों में जीत हासिल हुई और 27 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2 मुकाबले टाई रहे।

श्रीलंका (Sri Lanka) के स्क्वाड में अनुभव और यूथ का अच्छा मिश्रण

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने जो स्क्वाड चुना है, उसमें अनुभव के साथ-साथ युवाओं के जोश को भी ध्यान में रखा गया है। टॉप ऑर्डर में पथुम निसांका और कुसल परेरा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ मौजूद हैं, जो पावरप्ले में तेज शुरुआत दिलाने में सक्षम हैं। वहीं कुसल मेंडिस मध्यक्रम में टीम को मजबूती और निरंतरता प्रदान करेंगे।

ऑलराउंड डिपार्टमेंट श्रीलंका (Sri Lanka) की बड़ी ताकत नज़र आती है। कप्तान दासुन शनाका के साथ धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका और कामिंदु मेंडिस बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा दुनिथ वेलालागे और दुशन हेमंथा जैसे ऑलराउंडर टीम को अतिरिक्त गहराई देते हैं और मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन अटैक की कमान वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा के हाथों में होगी, जो पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और ईशान मलिंगा अपनी रफ्तार और विविधताओं से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करने का दम रखते हैं। कुल मिलाकर, यह श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) का स्क्वाड

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका , जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा, दुशन हेमंथा, ट्रैवीन मैथ्यू, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच: बुधवार, 7 जनवरी, दांबुला
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच: शुक्रवार, 9 जनवरी, दांबुला
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच: रविवार, 11 जनवरी, दांबुला

FAQs

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का कप्तान किसे बनाया गया है?
दासुन शनाका
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले कहां होने हैं?
दांबुला

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, स्मिथ-हेड के शतक से हासिल कर ली 134 रन की अहम बढ़त

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!