Sri Lanka Cricket Team Captain For T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है और इस बार के टूर्नामेंट को भारत व श्रीलंका होस्ट करने वाली हैं। हर कोई इस टूर्नामेंट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है और अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। तो आइए जान लेते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी, जिसे कप्तान बनाया गया है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है वो कोई और नहीं बल्कि दासुन शनाका (Dasun Shanaka) हैं। ज्ञात हो कि श्रीलंका क्रिकेट की नई सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रमोदया विक्रमसिंघे ने प्रेस मीटिंग के दौरान बताया कि दासुन शनाका ही 2026 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) तक श्रीलंकाई नेशनल टीम के कप्तान बने रहेंगे।
🚨 DASUN SHANAKA – CAPTAIN OF SRI LANKA IN T20I WORLD CUP 2026 🚨 pic.twitter.com/Mf5nXXQXUn
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 19, 2025
सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने कही ये बात
श्रीलंका क्रिकेट की नई सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रमोदया विक्रमसिंघे ने कहा कि पिछली चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पहले ही 25 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। और नई समिति ने उस टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।यानी शनाका पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ और फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
इन 25 खिलाड़ियों में से होगा चयन
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का चयन इन्हीं 25 खिलाड़ियों में से किया जाएगा, जिनका चयन पुरानी चयन समिति ने किया था।
इन खिलाड़ियों में दासुन शनाका के अलावा पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानाज, चरित असलांका, कामिंदु मेंडिस, पवन रत्नायके, सहान अरचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, मिलन रत्नायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशन, महिष तीक्षणा, दुशान हेमन्था, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैविन मैथ्यू और कामिल मिशारा का नाम शामिल है।
8 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगी श्रीलंका
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 226 (T20 World Cup 2026) में श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 8 फरवरी को आयरलैंड के साथ खेलना है। यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेल जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा और ओवरऑल टूर्नामेंट में यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
मालूम हो कि बीते टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में चार मैसेज में सिर्फ एक मैच जीत सकी थी, जिस वजह से यह आगे के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
श्रीलंका क्रिकेट टीम का 25 मेंबर स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानाज, चरित असलांका, कामिंदु मेंडिस, पवन रत्नायके, सहान अरचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, मिलन रत्नायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशन, महिष तीक्षणा, दुशान हेमन्था, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैविन मैथ्यू और कामिल मिशारा।
FAQs
2026 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड के शानदार शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, बढ़त पहुंची 360 रन, अब भी 6 विकेट शेष