तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma): साउथ अफ्रीका टीम को अभी हाल ही में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें अफ्रीका को अपने घर पर ही 3-1 से सीरीज में हार मिली थी। जबकि अब साउथ अफ्रीका के दौरे श्रीलंका टीम गई है।
इस दौरान अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से डरबन के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें अफ्रीका टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। वहीं, पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक लगाया है।
Temba Bavuma ने की शानदार बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका टीम के टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) अभी हाल ही में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट के चलते नहीं खेले थे। लेकिन अब बावुमा ने शानदार वापसी की है और शतक लगाया है।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में तेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में 77 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जबकि दूसरी पारी में बावुमा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 113 रन बनाए। बावुमा ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 345 गेंदों का सामना किया और 183 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका जीत के करीब
डरबन के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में तेम्बा बावुमा की पारी ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है। जिसके चलते अब अफ्रीका पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बेहद क़रीब है। अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 42 रनों पर सिमट गई और अफ्रीका ने पहली पारी में 149 रनों की बढ़त बना ली।
जबकि दूसरी पारी में अफ्रीका टीम ने 366 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने 516 रनों का लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 103 रन पर 5 विकेट है और अभी भी टीम को 413 रनों की दरकार है।