Sri Lanka

Sri Lanka: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला टाई हो गया था. जिसके बाद अब अगर किसी भी टीम को वनडे सीरीज अपने नाम करनी है तो उसके लिए टीम को दोनों मुक़ाबलों में जीत अर्जित करना बेहद जरुरी है. सीरीज के दूसरे मुक़ाबले के शुरू होने से पहले ही टीम को काफी तगड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम के स्टार मैच विनर ऑलराउंडर पूरे वनडे सीरीज के लिए बाहर हो गए है.

वानिंदु हसरंगा हुए पूरे सीरीज से बाहर

Wanindu Hasaranga

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका (Sri Lanka) वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 4 अगस्त को कोलोंबो के मैदान पर खेला जाएगा. कोलोंबो के मैदान पर होने वाले दूसरे वनडे मुक़ाबले से पहले श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) हैमस्ट्रिंग की इंजरी के चलते पूरे सीरीज से बाहर हो गए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अब श्रीलंका की टीम के लिए टीम इंडिया जैसी मजबूत टीम का सामना कर पाना आसान नहीं होगा.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वानिंदु हसरंगा को लेकर दिया बड़ा अपडेट

श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर और टीम के सबसे बड़े मैच विनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के इंजरी पर अपडेट देते हुए बोर्ड ने कहा कि-

“वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकि मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनके हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते वक़्त उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था. जिसके बाद एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई.”

Advertisment
Advertisment

पहले वनडे मैच में वानिंदु हसरंगा ने झटके थे 3 विकेट

2 अगस्त को कोलोंबो के मैदान पर हुए वनडे सीरीज के पहले मुक़ाबले में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टीम इंडिया के खिलाफ टीम को मुक़ाबला टाई करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. वानिंदु हसरंगा ने पहले वनडे मुक़ाबले में विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का विकेट झटका था लेकिन अब जब वानिंदु हसरंगा पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए है. उसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम के लिए टीम इंडिया (Team India) का मुक़ाबला कर पाना कठिन हो जाएगा.

यह भी पढ़े: जिस दिन कप्तानी छोड़ देंगे रोहित, टीम इंडिया के आसपास भी नहीं भटकेगा ये खिलाड़ी, सिर्फ सिफारिश की वजह से मिलता मौका