श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) इस वक्त घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) में शुरुआत से ही बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और इन बल्लेबाजों से कई यादगार पारियां खेली हैं। इन्हीं में से एक
बल्लेबाज ने तो इतने रन एक ही पारी में बना दिया, जितना एक पारी में टीम नहीं बना पाती हैं। आज भी कई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए हैं।
श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने बनाए 374 रन

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) शुरुआत से ही बल्लेबाजों का गढ़ रही है और इस टीम के कई बल्लेबाजों के नाम कई बड़े कीर्तिमान स्थापित हैं। श्रीलंका टीम के ऐसे ही एक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने एक मर्तबा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जयवर्धने ने 572 गेदों का सामना करते हुए 43 चौकों और एक छक्के की मदद से 374 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई चौथी बड़ी पारी है।
इस प्रकार रहा है मैच का हाल
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रनों पर सिमट गई, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 756 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 434 रन बनाए और इस मैच को श्रीलंका की टीम ने एक पारी और 153 रनों से अपने नाम कर लिया।
इस प्रकार का है महेला जयवर्धने का क्रिकेट करियर
अगर बात करें श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 149 टेस्ट मैचों की 252 पारियों में 49.85 की औसत से 11814 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 34 शतकीय और 35 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. लोकल टूर्नामेंट खेलने पहुंचे सूर्यकुमार यादव, अपनी क्लास दिखाते हुए 249 रन की खेल डाली तूफानी पारी