6,6,6,6,6,4,4,4.... श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका ने ODI में रचा इतिहास, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 210 रन का ठोका दोहरा शतक 1

पथुम निसंका (Pathum Nissanka): श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर इसे साबित भी किया है. इस खिलाड़ी ने श्रीलंका को एक नई उम्मीद दी है.

बात दें कि पिछले कुछ सालों से श्रीलंका की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से संघर्ष करती हुई नजर आ रही है और इस बीच अब उनके लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी सामने आया है. पथुम ने एक मैच के दौरान दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

Advertisment
Advertisment

Pathum Nissanka ने लगाया दोहरा शतक

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने जबसे टीम के लिए डेब्यू किया है लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने एक बार श्रीलंका के लिए दोहरा शतक भी लगाया है. उन्होंने ये पारी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी और अफगानी गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आये थे.

दरअसल, इसी साल अफगानिस्तान ने श्रीलंका का दौरा किया था और इस दौरान एक मैच के दौरान पथुम निसंका ने दोहरा शतक लगाया था. इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी.

6,6,6,6,6,4,4,4.... श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका ने ODI में रचा इतिहास, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 210 रन का ठोका दोहरा शतक 2

श्रीलंका ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पथुम निसंका की दोहरी शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए थे. निसंका के अलावा श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 88 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने भी 339 रन बना लिए थे. अफगानी टीम के लिए अजमतुल्ला उमरजई और मोहम्मद नबी ने शतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Pathum Nissanka का क्रिकेट करियर

26 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक अपनी टीम के लिए बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने अब अपने करियर में श्रीलंका के लिए कुल 58 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.88 की औसत के साथ 2326 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा निसंका ने 54 टी-20 मैच खेलते हुए 1418 रन बनाये हैं, जबकि 11 टेस्ट मैचों में 44 की औसत के साथ 754 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. तो वहीं इस खिलाड़ी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित, रोहित शर्मा ने कोहली के 2 छोटे भाइयों को किया बाहर