Nisanka: श्रीलंका की टीम एक समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी. लेकिन पिछले कुछ समय से जब उनके दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया था उसके बाद से उनको काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ा था. हालाँकि अब उनकी क्रिकेट धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. इसके पीछे कई नए उभरते हुए खिलाड़ियों का योगदान है जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसंका प्रमुख है.
हर खिलाड़ियों का कोई न कोई रोल मॉडल होता है या फिर पसंदीदा खिलाड़ी होता है ऐसे ही उनके ओपनिंग बल्लेबाज निसंका (Nisanka) का भी पसंदीदा खिलाड़ी है जिसमें उन्होंने भारत के इस दिग्गज को चुना है लेकिन उसमें सचिन और धोनी का नाम नहीं लिया है.
Nisanka ने विराट कोहली को चुना पसंदीदा खिलाड़ी
बताते चलें, कि श्रीलंका के ओपनर निसंका ने अपने पसंदीदा खिलाडी को चुना है. निसंका ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर को नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी
उन्होंने धनुष्का अरविंदा के साथ बात करते हुए उन्होंने अपना पसंदीदा खिलाड़ी को चुना है. विराट कोहली सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल है. विराट कोहली ने भारत को न जाने कितने मैच जिताये है. उन्होंने भारत की टेस्ट क्रिकेट को भी बदल कर रख दिया था.
विराट की तरह करना चाहते हैं प्रदर्शन
Pathum Nissanka picks Virat Kohli as his favourite player. [Danushka Aravinda] pic.twitter.com/8KFh53cMPh
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
सभी खिलाड़ी विराट कोहली की तरह बनने का प्रयास करते है लेकिन उनके जैसा बनने के लिए बहुत मेहनत, स्किल और धैर्य की जरुरत होती है. निसंका भी श्रीलंका के उभरते हुए सितारे है और उन्होंने जब से श्रीलंका के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. निसंका सिर्फ एक फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
अच्छा है निसंका का प्रदर्शन
निसंका ने श्रीलंका के लिए 18 टेस्ट खेले है जिसमें उन्होंने 45.00 की औसत से 1305 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है. जबकि उन्होंने वनडे में उन्होंने 66 मैचों में 41.11 की औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 2508 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है. वहीँ अगर टी20 की बात की जाए, तो उन्होंने 62 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 29.89 की औसत और 120.41 के स्ट्राइक रेट से 1734 रन बनाये है.