Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंकाई टीम ने उस खतरनाक स्पिनर को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल, जो दोनों हाथ से करता बॉल, VIDEO वायरल

श्रीलंकाई टीम ने उस खतरनाक स्पिनर को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल, जो दोनों हाथ से करता बॉल, VIDEO वायरल 1

कमिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis): भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला का पहला वनडे मैच कोलंबो में खेला गया था और ये मुकाबला टाई रहा था. हालाँकि, दूसरी मैच में श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

दरअसल, दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को खेला जा रहा है. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में श्रीलंका ने ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करता है और उन्होंने इससे काफी प्रसिद्धि हासिल की है.

Kamindu Mendis दोनों हाथों से करते हैं गेंदबाजी

श्रीलंकाई टीम ने उस खतरनाक स्पिनर को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल, जो दोनों हाथ से करता बॉल, VIDEO वायरल 2

बता दें कि श्रीलंका के युवा खिलाड़ी कमिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं. वे इससे पहले टी-20 सीरीज में भी ऐसा करते हुए दिखाई दिए थे और तभी से चर्चा का विषय बने थे. ऐसे में अब श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने मेंडिस को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.

दुनिया में बहुत ही कम खिलाड़ी हैं, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं और कमिंडु उन प्लेयर्स में शामिल हैं. वे अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ उन्हें अब दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

कौन हैं Kamindu Mendis?

दरअसल, मेंडिस (Kamindu Mendis) ने श्रीलंका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में खेलते हुए नजर आये थे. इस विश्व कप में उन्होंने दोनों हाथों से गेंदबाजी की और सुर्ख़ियों में आ गए. दरअसल, उनके बचपन के कोच ने उन्हें दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की सलाह दी थी और अब वे ऐसा करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नजर आ रहे हैं.

मेंडिस इस समय 25 वर्ष के हैं और वे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. ऐसे में वे आने वाले समय में अपनी टीम के लिए महत्तवपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी शतक लगाया है और वे वनडे और टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक लगा चुके हैं.

वनिंदु हसरंगा के चोटिल होने के बाद मिली जगह

बता दें कि श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वनिंदु हसरंगा पहले वनडे मैच में खेलने के बाद एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं और वे वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके स्थान पर दूसरे वनडे मैच में कमिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) को जगह दी गई है.

हसरंगा ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वे अकसर चोटिल रहते हैं और एक बार फिर से वे चोट के वजह से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब मेंडिस को स्थान दिया गया है और श्रीलंका को उम्मीद होगी कि वे इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करें.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से लौटते ही इज्जत के साथ संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी गंभीर-रोहित नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!