Sri Lanka Squad For U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप का शुभारंभ 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होना है। इसके लिए धीरे-धीरे सभी टीमों के स्क्वाड सामने आ रहे हैं। भारत ने भी कुछ दिनों पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान किया था और कप्तानी का जिम्मा आयुष म्हात्रे को सौंपा।
अब श्रीलंका (Sri Lanka) ने भी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का खुलासा कर दिया है। श्रीलंकाई चयन समिति ने कई जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन किया है और इनके ऊपर खिताब जीतने के दांव लगाया है।
श्रीलंका (Sri Lanka) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी लीडरशिप की जिम्मेदारी

किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीम को सफलता दिलाने के लिए लीडरशिप काफी अहम होती है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और ऐसे में लीडरशिप का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने टूर्नामेट के लिए अपना कप्तान कोलंबो के रॉयल कॉलेज से ताल्लुक रखने वाले विमथ दिनसारा को बनाया है। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को यूएई में हुए यूथ एशिया कप के लिए भी कप्तान बनाया गया था लेकिन श्रीलंकाई टीम खिताब जीतने से चूक गई। वहीं, दिनसारा का प्रदर्शन भी साधारण रहा था और उन्होंने 4 मैचों में 64 रन ही बनाए थे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने किंग्सवुड कॉलेज, कैंडी के कविजा गामगे को अपना उपकप्तान बनाया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एशिया कप में 4 मैचों में 99 रन बनाए थे और 4 विकेट भी झटके थे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) का स्क्वाड
अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा है श्रीलंका (Sri Lanka) का शेड्यूल
अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 17 जनवरी को विंडहोक में करेगी और पहले मैच में उसका सामना जापान से होगा। इसके बाद, दूसरा मैच भी विंडहोक में ही खेला जाएगा, जो 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद, इसी वेन्यू पर श्रीलंकाई टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से 23 जनवरी को खेलेगी। अगर श्रीलंका ग्रुप मैचों में अच्छा करेगी, तभी आगे बढ़ पाएगी।