Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आगामी वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया सुनहरा मौका

आगामी वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया सुनहरा मौका 1

Sri Lanka Squad For U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप का शुभारंभ 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होना है। इसके लिए धीरे-धीरे सभी टीमों के स्क्वाड सामने आ रहे हैं। भारत ने भी कुछ दिनों पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान किया था और कप्तानी का जिम्मा आयुष म्हात्रे को सौंपा।

अब श्रीलंका (Sri Lanka) ने भी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का खुलासा कर दिया है। श्रीलंकाई चयन समिति ने कई जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन किया है और इनके ऊपर खिताब जीतने के दांव लगाया है।

श्रीलंका (Sri Lanka) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी लीडरशिप की जिम्मेदारी

आगामी वर्ल्ड कप के लिए Sri Lanka की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया सुनहरा मौका

किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीम को सफलता दिलाने के लिए लीडरशिप काफी अहम होती है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और ऐसे में लीडरशिप का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने टूर्नामेट के लिए अपना कप्तान कोलंबो के रॉयल कॉलेज से ताल्लुक रखने वाले विमथ दिनसारा को बनाया है। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को यूएई में हुए यूथ एशिया कप के लिए भी कप्तान बनाया गया था लेकिन श्रीलंकाई टीम खिताब जीतने से चूक गई। वहीं, दिनसारा का प्रदर्शन भी साधारण रहा था और उन्होंने 4 मैचों में 64 रन ही बनाए थे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने किंग्सवुड कॉलेज, कैंडी के कविजा गामगे को अपना उपकप्तान बनाया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एशिया कप में 4 मैचों में 99 रन बनाए थे और 4 विकेट भी झटके थे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) का स्क्वाड

खिलाड़ी का नाम कॉलेज
विमथ दिनसारा (कप्तान) रॉयल कॉलेज, कोलंबो
कविजा गामगे (उपकप्तान) किंग्सवुड कॉलेज, कैंडी
डिमंथा महाविथाना ट्रिनिटी कॉलेज, कैंडी
वीरन चामुदिता सेंट सर्वेटियस कॉलेज, मातारा
दुलनिथ सिगेरा महानामा कॉलेज, कोलंबो
चामिका हींटिगाला महानामा कॉलेज, कोलंबो
एडम हिल्मी ट्रिनिटी कॉलेज, कैंडी
चामरिंदु नेथसरा सेंट सर्वेटियस कॉलेज, मातारा
सेथमिका सेनविरत्ने ट्रिनिटी कॉलेज, कैंडी
कुगाथस मतुलन सेंट जॉन्स कॉलेज, जाफना
रासिथ निमसारा लायसियम इंटरनेशनल कॉलेज, वट्टाला
विग्नेश्वरन आकाश सेंट जोसेफ्स कॉलेज, मरादाना
जीवन्ता श्रीराम वेस्ले कॉलेज, कोलंबो
सेनुजा वेकुनागोडा सेंट जोसेफ्स कॉलेज, मरादाना
मालिंथा सिल्वा सेंट सेबेस्टियन कॉलेज, मोरातुवा

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा है श्रीलंका (Sri Lanka) का शेड्यूल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 17 जनवरी को विंडहोक में करेगी और पहले मैच में उसका सामना जापान से होगा। इसके बाद, दूसरा मैच भी विंडहोक में ही खेला जाएगा, जो 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद, इसी वेन्यू पर श्रीलंकाई टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से 23 जनवरी को खेलेगी। अगर श्रीलंका ग्रुप मैचों में अच्छा करेगी, तभी आगे बढ़ पाएगी।

श्रीलंका ने अभी तक नहीं जीता है अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब

श्रीलंका (Sri Lanka) की सीनियर टीम ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हों, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में उसे अब तक खिताबी सफलता नहीं मिल पाई है। श्रीलंकाई अंडर-19 टीम कई बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है और अलग-अलग संस्करणों में उसने मजबूत प्रदर्शन भी किया है, लेकिन निर्णायक मुकाबलों में टीम खिताब से एक कदम दूर रह गई। श्रीलंका ने साल 2000 में अपना बेस्ट किया था और फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन खिताबी जीत से चूक गई थी।

खिताब के करीब पहुंचकर चूकना श्रीलंका के लिए सीख का मौका भी रहा है। अंडर-19 स्तर पर मिली ये असफलताएं भविष्य में अनुभव का काम करती हैं। अब 2026 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका एक बार फिर नई उम्मीदों और युवा जोश के साथ उतरेगा। टीम का लक्ष्य इस बार सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं, बल्कि इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करना होगा।

FAQs

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने अपना कप्तान किसे नियुक्त किया है?
विमथ दिनसारा
श्रीलंका का पहला मैच अंडर-19 वर्ल्ड कप में कब है?
17 जनवरी

यह भी पढ़ें: ICC के अल्टीमेटम से चमकी जायसवाल-गिल की किस्मत, भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती अब वाइल्डकार्ड एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!