Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

St Kitts and Nevis Patriots ने Guyana Amazon Warriors को 5 रन से हराया, 62 गेंद पर 85 रन बनाकर Mohammad Rizwan रहे जीत के हीरो

St Kitts and Nevis Patriots defeated Guyana Amazon Warriors by 5 runs, Mohammad Rizwan was the hero of the victory by scoring 85 runs in 62 balls

Mohammad Rizwan: पाठकों! जहाँ एक तरफ कल से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू हो रहा है वहीं दूसरी और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में St Kitts and Nevis Patriots ने Guyana Amazon Warriors को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी।

दरअसल,  इस जीत के हीरो बने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम को संभालते हुए 62 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। तो आइये मैच की बारीकियों को जानते है। 

रिजवान 62 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली

mohammad-rizwan-on-ind-vs-pakदरअसल, Patriots की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 5 ओवर के अंदर ही 26 रन पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए। आंद्रे फ्लेचर, काइल मेयर्स और लेनिको बुचर सस्ते में आउट हो गए। और फिर ऐसे मुश्किल समय में क्रीज़ पर आए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को संभाला।

रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पहले रिली रूसो के साथ साझेदारी की और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। और फिर 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 64/4 था और रिजवान (Mohammad Rizwan) 36 गेंदों पर 30 रन बनाकर टिके हुए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगली 32 गेंदों पर 49 रन ठोक डाले।

St Kitts and Nevis Patriots ने Guyana Amazon Warriors को 5 रन से हराया, 62 गेंद पर 85 रन बनाकर Mohammad Rizwan रहे जीत के हीरो 1

Also Read: क्रिकेट में छा रहे हैं भारतीय, फिर भी इस मशहूर लीग में किसी को नहीं मिली एंट्री

आखिरी ओवरों में रिजवान ने दिखाया दम

रिकॉर्ड के हिसाब से रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। साथ ही खास बात यह रही कि उन्होंने आखिरी चार ओवरों में आक्रामक खेल दिखाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दरअसल, उनकी ही बदौलत Patriots ने 149/6 का स्कोर खड़ा किया।

अगर रिजवान (Mohammad Rizwan) की पारी न होती तो Patriots 120 रन तक भी मुश्किल से पहुंच पाते। लिहाज़ा ये कहना गलत नहीं होगा कि  उन्होंने अकेले दम पर बैकफुट पर आई टीम को मैच में बनाए रखा।

Amazon Warriors की अच्छी शुरुआत बेकार

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी Guyana Amazon Warriors की शुरुआत अच्छी रही। बता दे पावरप्ले में उन्होंने 41/1 रन बना लिए थे। लेकिन अफसोस जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, Patriots के गेंदबाजों ने लय पकड़ ली और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। बता दे हसन खान और शाई होप को जल्दी आउट करके Patriots ने मैच में वापसी की।

लिहाज़ा, 15 ओवर के बाद Warriors का स्कोर 100/5 था, जो Patriots की स्थिति से बिल्कुल मिलता-जुलता था। फर्क सिर्फ इतना था कि Patriots के पास रिजवान (Mohammad Rizwan) जैसे सेट बल्लेबाज थे, लेकिन Warriors के पास कोई खिलाड़ी टिककर रन नहीं बना पाया।

नसीम शाह ने साधा आखिरी ओवर

और फिर आखिरी ओवर में Warriors को 11 रन चाहिए थे और उनके पास 3 विकेट बचे थे। लेकिन नसीम शाह ने शानदार गेंदबाज़ी की और पहली ही गेंद पर उन्होंने कीमो पॉल को आउट किया और फिर स्लोअर बॉल और यॉर्कर का कमाल दिखाकर सिर्फ 5 रन दिए। इस तरह Patriots ने 5 रन से यह मुकाबला जीत लिया। जिसमें रिजवान (Mohammad Rizwan) के रनों का अहम योगदान था। 

रिजवान बने जीत के हीरो

हालांकि जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा, लेकिन इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय जाता है मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को। उन्होंने दबाव भरे हालात में खेलते हुए टीम को संभाला और अंत तक टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया। यह पारी साबित करती है कि रिजवान (Mohammad Rizwan) T20 फॉर्मेट में क्यों इतने भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं।

निष्कर्ष

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की 62 गेंदों पर 85 रनों की यह पारी न केवल मैच का टर्निंग प्वॉइंट रही, बल्कि इसने Patriots को टूर्नामेंट में जिंदा रखा। लिहाज़ा, अब टीम को आगे के मुकाबले भी जीतने होंगे, लेकिन रिजवान (Mohammad Rizwan) का यह प्रदर्शन हमेशा याद किया जाएगा।

Also Read – कोच बनकर अपनी पूरी भड़ास निकाल रहे Gambhir, अब Rohit-Kohli को ये दोयम दर्जे की सीरीज खेलने का दिया हुक्म

FAQs

St Kitts and Nevis Patriots की जीत के हीरो कौन रहे?
मोहम्मद रिजवान, जिन्होंने 62 गेंदों पर 85 रन बनाए।

नसीम शाह ने आखिरी ओवर में कैसा प्रदर्शन किया?
नसीम शाह ने आखिरी ओवर में कैसा प्रदर्शन किया?

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!