Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders, Match Prediction: जानें कौन जीतेगा मैच? कितना होगा पॉवरप्ले और पहली इनिंग का स्कोर

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders
St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders

कैरीबियन प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders) के रूप में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। दरअसल बात यह है कि, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर मुकाबले में हिस्सा लेगी तो वहीं त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम इस मुकाबले से टूर्नामेंट में आगाज करेगी।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders) मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों के मन में कई तरह से सवाल उमड़ रहे हैं। सभी समर्थक यह जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है। मुकाबले में दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। मुकाबले के समय मौसम का हाल क्या होगा और पिच में किसके लिए मदद रहेगी।दोनों ही टीमों के बीच अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी रहा है।

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders पिच रिपोर्ट

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders) मुकाबला 17 अगस्त को 8 बजकर 30 मिनट से सेंट किट्स ने वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान अन्य मैदानों की तुलना में थोड़ा अधिक धीमा है और इसी वजह से मैदान में स्पिनर्स का बोल-बाला रहता है। यहाँ पर बॉलिंग कर रही टीमों के लिए स्पिनर्स पावरप्ले में ही गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं।

इस मैदान में उन्हीं बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहता है जो स्पिनर्स को बेहतर तरीके से खेलने में सफल होते हैं। यहाँ यह देखा गया है कि, कप्तान अक्सर ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करते हैं। चूंकि मैदान खुला हुआ है और ऐसे में आखिरी के समय बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है।

मैदान में अभी तक कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मर्तबा जीत हासिल की है और पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 बार टीमों ने जीत हासिल की है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 130 तो वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन है।

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders, Match Prediction
St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders, Match Prediction

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders वेदर रिपोर्ट

जैसा कि आपको पता है कि, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders) मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान में खेला जाएगा। मुकाबला रात 08 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा और मुकाबले के शुरुआत में बारिश की संभावना बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश होने की संभावना 70 प्रतिशत है और हवाओं की रफ्तार 31 किलोमीटर/घंटे की रहेगी और हवा में नमी की मात्रा 81 फीसदी रहेगी।

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders हेड टू हेड आकड़े

अगर बात करें सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts And Nevis Patriots and Trinbago Knight Riders) के बीच अभी तक खेले गए आकड़ों की तो इसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं और इस दौरान 16 मैचों में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को जीत मिली है। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 6 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले बेनतिजा रहे हैं।

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders, Match Prediction
St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders, Match Prediction

CPL 2025 के लिए St Kitts And Nevis Patriots का स्क्वाड

काइल मेयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), रिले रूसो, एविन लुईस, फजलहक फारूकी, कॉर्बिन बॉश, वकार सलामखिल, आंद्रे फ्लेचर, एलिक अथानाजे, मोहम्मद नवाज, डोमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुइस, एशमीड नेड, जेरेमिया लुइस, जेड गूली, नवीन बिडाइसी, लेनिको बाउचर

CPL 2025 के लिए Trinbago Knight Riders का स्क्वाड

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, एलेक्स हेल्स, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, कॉलिन मुनरो, उस्मान तारिक, अली खान, डैरेन ब्रावो, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, मैकेनी क्लार्क, जोशुआ दा सिल्वा और नाथन एडवर्ड। 

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

St Kitts And Nevis Patriots – एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, रिले रूसो, एलिक अथानाज़े, जेसन होल्डर (कप्तान), जेड गूली, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, फजलहक फारूकी, वकार सलामखिल

Trinbago Knight Riders – एलेक्स हेल्स, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, कीसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), आन्द्रे रसल, अली खान, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर।

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders टॉप प्लेयर टू वॉच

बल्लेबाज

  • एविन लुईस – 30+ स्कोर
  • आन्द्रे फ्लेचर – 30+ स्कोर
  • रिली रूसो – 30+ स्कोर
  • एलेक्स हेल्स – 30+ स्कोर
  • कॉलिन मुनरो – 30+ स्कोर
  • कायरन पोलार्ड – 30+ स्कोर

गेंदबाज 

  • नसीम शाह – 2+ विकेट
  • जेसन होल्डर – 2+ विकेट
  • मोहम्मद आमिर – 2+ विकेट
  • अकील हुसैन – 2+ विकेट

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders ड्रीम-11 प्रिडीक्शन

  • विकेटकीपर – आन्द्रे फ्लेचर
  • बल्लेबाज – एविन लुईस, रिली रूसो, कॉलिन मुनरो
  • ऑलराउंडर – कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, आन्द्रे रसल, जेसन होल्डर
  • गेंदबाज – अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह
  • कप्तान – एविन लुईस
  • उपकप्तान – आन्द्रे रसल

ड्रीम-11 टीम – आन्द्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), एविन लुईस (कप्तान), रिली रूसो, कॉलिन मुनरो, कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, आन्द्रे रसल (उपकप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह,

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स – 135-140 रन
  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स – 150-155 रन

St Kitts And Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders मैच प्रिडीक्शन

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts And Nevis Patriots and Trinbago Knight Riders) मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दरअसल बात यह है कि, इस टूर्नामेंट के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एक खतरनाक स्क्वाड को चुना है और इस टीम को हरा पाना आसान नहीं होगा। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम अपना हालिया मुकाबला हार कर आई है और ऐसे में इस टीम के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कमजोर है।

  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के जीतने की संभावना – 45 फीसदी
  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के जीतने की संभावना – 50 फीसदी

इसे भी पढ़ें – Australia vs South Africa, 1st ODI, MATCH PREVIEW: कब, कहाँ और कितने बजे देखें मैच? PITCH, WEATHER, प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!