India-England Test: टीम इंडिया को इस साल आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज जून में शुरू होगी और इसका आखिरी मैच अगस्त में खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयारी में लगी हुई है लेकिन उसके पहले ही इस गेंदबाज को चोट लग गयी है और अगले 3-4 महीने फील्ड में नहीं दिखने वाला है. तो चलिए जानते है कौन है वो गेंदबाज जो चोटिल होकर इंडिया इंग्लैंड टेस्ट (India-England Test) सीरीज से बाहर हो गया है.
ओली स्टोन सर्जरी कराने के चलते India-England Test से बाहर
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन है. ओली स्टोन घुटने में सर्जरी कराने की वजह से इंडिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. स्टोन पिछले महीने नॉटिंघमशायर के लिए अबू धाबी में प्रैक्टिस करने गए थे जहाँ पर उनके घुटने में उन्हें दर्द महसूस हो रहा था जिसके बाद उनके स्कैन्स कराये गए थे तब जाकर पता चल था कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी. स्टोन ने घुटने की सर्जरी तो करा ली है जिसके चलते वो अब 14 हप्तों के लिए बाहर हो गए है.
वुड, कार्स के बाद इंग्लैंड की इंजरी लिस्ट में जुड़ा एक और नाम
Another blow to England’s fast bowling stocks: Olly Stone “ruled out for 14 weeks” – ie the Test summer – following knee surgery. Poor fella can’t catch a break
— Will Macpherson (@willis_macp) April 4, 2025
इंग्लैंड के लिए ये टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बहुत बड़ा झटका है. क्योंकि तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले ही चोट के चलते 4 महीने के लिए टीम से बाहर है. वहीँ उनके साथी ब्राइडन कार्स भी अंगूठे की चोट से जूझ रहे है और उनका भी इस सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीँ कप्तान बेन स्टोक्स भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे है लेकिन वो इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते है.
चोटों ने किया स्टोन को परेशान
ओली स्टोन ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए पिछले साल सितम्बर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस सीरीज में स्टोन ने अच्छी गेंदबाजी की थी जिसके बाद उनको पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी थी लेकिन उनकी शादी होने के चलते उन्होंने इस सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. स्टोन के करियर में चोटों ने काफी प्रभाव डाला है. उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद से वो अभी तक सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेल पाए है जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, मुंबई इंडियंस और CSK के भी 4-4 खिलाड़ी