Team India: टीम इंडिया (Team India) के खेलना किसी सपने से कम नहीं होता है. लेकिन हर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाते है. क्योंकि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है और क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें पैसा भी बहुत है. अगर एक बार कोई खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेल लेता है तो उसे काफी पैसा मिल जाता है.
हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जिनके पास टैलेंट की कमी नहीं होती है. लेकिन उसके बाद भी वो भारत के लिए नहीं खेल पाते है. क्योंकि भारत के साथ साथ दूसरे देशों में भी क्रिकेट में अच्छा ख़ासा पैसा है. ऐसा ही एक खिलाड़ी और है जो टीम इंडिया के लिए खेलना छोड़कर नीदरलैंड्स के लिए खलेने लगे है.
आर्यन दत्त ने नीदरलैंड्स का थामा हाथ
आपको बता दें, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी आर्यन दत्त (Aryan Dutt) है. आर्यन दत्त का जन्म भले ही निडरलॅंड्स में हुआ है लेकिन उनके पूर्वज भारतीय थे जो कुछ समय पहले नीदरलैंड्स में जाकर बस गए थे. आर्यन दत्त नीदरलैंड्स के युवा खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन है.
उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में भी कई मैच अपनी टीम को जिताने में मदद की है. आर्यन दत्त गेंदबाजी से अपनी एक अलग पहचान बना चुके है. जिसके चलते ही वो टीम की रेड्ड की हड्डी बन गए है.
वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को किया था प्रभावित
आर्यन दत्त ने भारत में हुए वर्ल्ड कप में भी अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था. नीदरलैंड्स की टीम ने उसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम को मात दी थी जिसमें आर्यन दत्त का रोल बहुत अहम था. आर्यन ने न सिर्फ क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया था बल्कि पॉवरप्ले के ओवरों में रन न देकर साउथ अफ्रीका की टीम को दबाव में डालने का काम भी किया था. आर्यन दत्त 2023 में खेले 9 मैचों में 42.60 की औसत और 5.50 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे.
आर्यन दत्त अभी मात्र 22 साल के है और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपनी टीम को कई मैच जीता चुके है. आर्यन दत्त के प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें दुनिया की टी20 लीग में खेलने का मौका मिलता है. आर्यन दत्त काफी लम्बे है और वो अपनी हाइट का भरपूर फायदा गेंदबाजी में उठाते है.
ऐसा हैं आर्यन दत्त का प्रदर्शन
वहीँ अगर आर्यन दत्त के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 53 मैचों में 32.88 की औसत और 40.7 के स्ट्राइक रेट से 62 विकेट लिए है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 6 विकेट है. जबकि टी20 में उन्होंने 23 मैचों में 21.79 की औसत और 18.5 के स्ट्राइक रेट तथा 7 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए है. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 38 पारियों में 221 रन बनाये है. जबकि टी20 में उन्होंने 12 पारियों में 71 रन बनाये थे.