चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): भारत में ही नहीं बल्कि सभी देशों में क्रिकेटर्स को एक रोल मॉडल के रूप में देख जाता है। लोग उनके जैसा बनने की कोशिश करते है, लेकिन कभी कभी क्रिकेटर ऐसा काम करते है जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो जाता है।
ऐसे ही एक खिलाड़ी है जिनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रतिनिधत्व करना चाहते है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
हालांकि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम जारी नहीं की है। चैंपियंस ट्रॉफी चालू होती उसके पहले ही लगातार विवाद उसका पीछा नहीं छोड़ रहे है।
शाकिब के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाफ शाकिब अल हसन के खिलाफ अब अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। उनके लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं घट रहा है। पहले तो उन्हें इंग्लैंड में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बैन कर दिया था और उसके बाद वो गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में भी फैल हो गए थे। और अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया है।
दरअसल शाकिब अल हसन के खिलाफ चेक बाउंस होने के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। इसमें शाकिब के साथ तीन और अन्य लोगों के नाम पर भी वारंट जारी किया गया है।
दुबई में हैं शाकिब अल हसन
बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पटक के चलते वो अपना देश छोड़कर दुबई चले गए थे। शाकिब अल हसन के ऊपर मर्डर का भी आरोप लगा है जिसका कैसे भी कोर्ट में चल रहा है। हालांकि अभी उस केस का कोई निर्णय नहीं आया है। जिसकी वजह से ही शाकिब बांग्लादेश वापस नहीं जा रहे है कि उनको गिरफ्तार न कर लिया जाए।
Champions Trophy के लिए टीम से ड्रॉप हैं शाकिब
आपको बता दें, कि शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ भारत में ही खेला था। वो अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना चाहते थे लेकिन सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलने के कारण वो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। शाकिब को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं दी गई है।
Also Read: 6,6,6,6,6,6….. रणजी में सरफराज खान का तूफ़ान, इतिहास रचते हुए जड़ा 301 रन का तिहरा शतक, जड़े 30 चौके 8