Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, पहले हुआ था टीम में चयन

IND vs WI के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, पहले हुआ था टीम में चयन

IND vs WI: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और 5 में से 5 मैच जीते हैं। अब उसका आखिरी सुपर 4 मैच श्रीलंका के खिलाफ है। वहीं 28 सितंबर को उसकी टक्कर फाइनल मैच में पाकिस्तान से है, जिसे उसने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 राउंड में मात दी थी। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करेगी।

इस टूर्नामेंट के बाद, भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। कैरेबियाई टीम को भारत का दौरा करना है और 2 मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेलने हैं। इस सीरीज (IND vs WI) की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। वहीं दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी का हिस्सा होने के कारण दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

IND vs WI सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज दोनों ने ही अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को मौका मिला है। जहां भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे, वहीं वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रोस्टन चेस करेंगे। हालांकि, भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले एक बुरी खबर सामने आई है और स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गया है।

शमार जोसेफ चोट के कारण IND vs WI टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

IND vs WI के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, पहले हुआ था टीम में चयन

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने जो स्क्वाड घोषित किया था, उसमें तेज गेंदबाज शमार जोसेफ का नाम भी शामिल था लेकिन अब वह चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में यह 28 वर्षीय पेसर नहीं खेल पाएगा। उनके बाहर होने की जानकारी खुद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दी।

जोसेफ को किस तरह की चोट लगी है, इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन उनकी इंजरी का आकलन बांग्लादेश टूर से पहले किया जाएगा। बता दें कि वेस्टइंडीज को भारत का दौरा समाप्त होने के बाद, 18 अक्टूबर से बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करनी है, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। वहीं, इसके बाद 5 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और 3 टेस्ट खेलने हैं।

इसी वजह से शमार जोसेफ की वापसी में शायद जल्दबाजी ना की जाए, क्योंकि वह टीम के लिए काफी अहम गेंदबाज हैं। जोसेफ ने 2024 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 5 विकेट हॉल लिया था। इस मैच में उनकी टीम को हार मिली थी लेकिन गाबा में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और मैच में 8 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम रोल अदा किया था। जोसेफ ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 29 मैच खेले हैं और 70 विकेट झटके हैं। इसमें से 51 विकेट टेस्ट में आए हैं।

22 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी को IND vs WI टेस्ट सीरीज में मिला मौका

शमार जोसेफ के चोटिल होकर IND vs WI सीरीज से बाहर होने के बाद, वेस्टइंडीज ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में 22 साल के जोहान लेन को चुना है। जोहान एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है और अभी तक वेस्टइंडीज के लिए एक भी मैच किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेला है। उनका फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है, इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज ने टेस्ट टीम में मौका दिया है। जोहान लेन ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.28 की औसत से 66 विकेट झटके हैं, जिसमें 4 बार पारी में 5 विकेट हॉल शामिल है। वहीं बल्ले से उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 495 रन बनाए हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू समय (भारत के अनुसार)
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली सुबह 9:30 बजे

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 100 टेस्ट हुए हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम 30-23 से आगे है। वहीं 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।
IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के कप्तानों का नाम क्या है?
IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान शुभमन गिल हैं, जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs WI Test Series के लिए 15 सदस्यीय टीम की अधिकारिक घोषणा, दिग्गज क्रिकेटर के बेटे को भी मिली जगह

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!