Sydney Test Match
Sydney Test Match

सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match): टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए तैयारियां तेजी के साथ हो रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) से पहले एक बड़ी जानकारी आई है और इस जानकारी के अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी एक दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।

Sydney Test Match के लिए इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

बिग ब्रेकिंग: सिडनी मैच से एक दिन पहले बोर्ड ने जारी किया फरमान, 16718 रन बनाने वाला खिलाड़ी होगा नया कप्तान! 1

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के पहले दोनों ही देशों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) के पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कुछ बदलाव हो रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) के पहले यह खबर आई है कि, अब टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ करते हुए दिखाई देंगे। ऑस्ट्रेलियाई समर्थक इस खबर को सुनकर सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार ऐसा फैसला क्यूँ किया गया है।

श्रीलंका के दौरे पर करेंगे कप्तानी

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के हवाले से यह खबर आई है कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के दरमियान टेस्ट सीरीज को 29 जनवरी 2025 से श्रीलंकाई सरजमीं पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जल्द से जल दोनों ही देशों के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

स्मिथ ने इसके पहले भी टीम की कमान संभाली है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने 38 मैचों में टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्हें 21 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही इनकी कप्तानी में 7 मैच ड्रॉ घोषित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, इन 3 के बीच है लड़ाई, लेकिन गंभीर अपने फेवरेट को सौंपना चाहते जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...