इस समय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और यह टेस्ट मैच उनके साथी उस्मान ख्वाजा का अंतिम टेस्ट मैच होने जा रहा है, क्योंकि उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है और इसी सब की वजह से स्टीव स्मिथ के भी संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि वह कब संन्यास लेंगे और इसी बात को लेकर इस स्मिथ ने काफी बड़ी बात कही है।
Steve Smith ने तोड़ी चुप्पी

लगातार संन्यास की सवाल से परेशान होकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने फाइनली चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि संन्यास लेने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। यानी अभी वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि उनके मन में संन्यास का कोई भी विचार नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह अपने करियर को “दिन-प्रतिदिन, सीरीज-दर-सीरीज” के आधार पर देख रहे हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं कर रखी है।
स्मिथ ने कही ये बात
पांचवें टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि इस हफ्ते के अंत में मैं क्या कर रहा हूँगा। मैं यह बात काफी समय से कहता आ रहा हूँ – मैं हर दिन, हर सीरीज के हिसाब से चल रहा हूँ। देखते हैं क्या होता है। फिलहाल मुझे लग रहा है कि मैं ठीक-ठाक खेल रहा हूँ। मुझे मजा आ रहा है। मैं टीम में अपना योगदान दे रहा हूँ और मुझे खेल में आनंद आ रहा है। मेरे लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है। मैं अभी भी खेल रहा हूँ और मुझे इसमें मजा आ रहा है,”
वनडे फॉर्मेट से कर चुके हैं संन्यास का ऐलान
मालूम हो कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से हारने के तुरंत बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अभी तक उन्होंने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है और आगे भी अभी वो ऐसा कुछ प्लान नहीं बना रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनका फॉर्म है। वो लगातार मैचों में टीम के लिए अहम रन बना रहे हैं और जीत में योगदान दे रहे हैं।
कुछ ऐसे हैं स्टीव स्मिथ के टेस्ट आंकड़े
36 वर्षीय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अब तक 122 टेस्ट मैचों की 218 पारियों में 10613 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 55.85 और स्ट्राइक रेट 53.78 का रहा है। उन्होंने 239 के बेस्ट स्कोर के साथ 36 शतक और 44 अर्धशतक जड़े हैं।
स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं। स्मिथ ने साल 2019 से लेकर अब तक कुल 4414 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 59 मैचों की 101 पारियों में बनाया है।