Steve Smith: इस समय ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ पांच मैचों टेस्ट सीरीज खेल रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के फैंस अपनी टीम के बल्लेबाजों से बेहद नाराज होंगे। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें पर्थ में हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाजी और स्टार खिलाड़ियों के लिए जाने जाते हैं। आज हम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने कीवी टीम के गेंदबाजों की छुट्टी कर दी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Smith का बरसा बल्ला
बता ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ के वनडे सीरीज खेली थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कीवी के गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए रनों की बारिश की थी। उन्होंने उस वनडे मुकाबले में 157 गेंदों में 164 रन बनाए थे। स्मिथ ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े थे। स्मिथ ने अपनी टीम के लिए की यादगार पारियां खेली हैं।
न्यूजीलैंड को चखाया हार का स्वाद
अगर बात करें इस मुकाबले कि तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 324 रनों का टारगेट रखा। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में स्टीव स्मिथ का बहुत योगदान था। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे टीक नहीं पाई और 44.2 ओवर में 256 रन बनाकर आउट हो गए।
Steve Smith का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और टीम के पूर्व कप्तान स्थीव स्मिथ एक धांसू बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा इंटरनेशन मुकाबले खेले हैं। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 110 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 197 पारियों में 56.40 की शानदार औसत से 9702 रन बनाए हैं। वनडे मुकाबले में स्मिथ ने165 मुकाबलों की 149 पारियों में 43.55 की शानदार औसत से 5662 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टी20 में 67 मुकाबलों की 55 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 24.86 की औसत से 1094 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: रातोंरात कोच गौतम गंभीर की छुट्टी, जय शाह ने अभिषेक नायर को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच