बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25): इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की यही। 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में कंगारू टीम की पकड़ मजबूत हो गई है।
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार असफल हो रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी की वजह से टीम शृंखला हार सकती है। कहा जा रहा है कि, इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) के बाद यह खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर सकता है।
BGT 2024-25 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है यह खिलाड़ी
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं। और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) के आगामी 3 मैचों में ये अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर ये टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं स्मिथ
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का फॉर्म किस हद तक खराब है इसके अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि, बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) की 3 पारियों में 2 मर्तबा जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए हैं तो वहीं एक मर्तबा मोहम्मद सिराज ने इनका शिकार किया है। स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब चयनकर्ताओं को दूसरे खिलाड़ी के बारे में विचाए करने की सख्त जरूरत है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 110 टेस्ट मैचों की 197 पारियों में 56.40 की औसत से 9702 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 32 मर्तबा शतकीय और 31 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान की पूरी तरह सुलझी गुत्थी, कोच महेला जयवर्धने ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी