Steven Smith

Steven Smith: ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. 3 वनडे मैचों की सीरीज इस समय 1-1 के स्कोरलाइन पर खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) के लिए पाकिस्तान वनडे सीरीज कुछ खास नहीं रही है लेकिन उसके बावजूद हम आपको आज स्टीवन स्मिथ के द्वारा उनके क्रिकेटिंग करियर के दौरान खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें स्टीवन स्मिथ ने 239 रनों की पारी खेली थी.

स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी 239 रनों की पारी

Steven Smithसाल 2017 में इंग्लैंड (England) के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने पर्थ टेस्ट मैच में 399 गेंदों का सामना करते हुए 239 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान स्टीवन स्मिथ ने अपनी पारी में 30 चौके और 1 छक्का लगाया था. स्टीवन स्मिथ ने इस दौरान अपनी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी.

Steven Smith

 

स्टीवन स्मिथ की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के बीच साल 2017 में हुए एशेज कप के पर्थ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 403 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 662 रन बनाए. जिस कारण से इंग्लैंड की टीम के ऊपर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 259 रनों की बढ़त हासिल की. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 218 रन बनाए और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पर्थ टेस्ट मैच पारी और 41 रनों से अपने नाम किया.

स्टीवन स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 109 मुकाबले खेले है. इन 109 मुकाबलो में स्टीवन स्मिथ ने 56.97 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 9685 रन बनाए है. इस दौरान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में 41 अर्धशतकीय और 32 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान के नाम हुए घोषित, जय शाह ने इन 2 नामों का किया ऐलान