Steve Smith
Steve Smith

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस समय बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। स्मिथ की बल्लेबाजी को देखने के बाद यह खबरें आई हैं कि, ये अब जल्द से जल्द टी20 टीम में भी शामिल हो सकते हैं।

बिग बैश लीग में खेलते हुए स्मिथ (Steve Smith) ने हाल ही में शानदार शतकीय पारी खेली है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की है। इस टूर्नामेंट की एक पारी में स्मिथ ने 189.06 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अब हर एक जगह पर इनकी इसी आक्रमकता की चर्चा हो रही है।

Steve Smith ने लगाया शानदार शतक

6,6,6,6,6,4,4,4,4...स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों को बनाया कचुमर, बिग बैश लीग में 64 गेंदों पर खेल डाली 121 रन की ऐतिहासिक पारी 1

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस समय बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर की टीम का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट में ये टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभा रहे हैं। सिडनी सिक्सर और पर्थ स्कॉचर्स के दरमियान खेले गए मुकाबले में स्मिथ ने सिडनी की तरफ से खेलते हुए 64 गेदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम 220 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई।

PSL में जा सकते हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हवाले से यह खबर आई थी कि, आईपीएल में अन्सोल्ड होने के बाद इन्होंने अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है। मगर अभी तक इन्होंने खुद को PSL के ड्राफ्ट के लिए रजिस्टर्ड नहीं किया है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आई हैं। अगर ये PSL में हिस्सा लेने के लिए जाते हैं तो फिर ये PSL के लिए बड़ी बात होती है।

इस प्रकार का है टी20 करियर

अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 256 मैचों की 227 पारियों में 32.32 की औसत और 129.71 के स्ट्राइक रेट से 5754 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 27 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – चयनकर्ता अगरकर इस दिन कर रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ियों को जगह मिलना लगभग तय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...