Steve Smith
Steve Smith

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम की अगुआई कर रहे हैं। बतौर कप्तान इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की और दूसरे मैच में भी टीम जीत की ओर अग्रसर है।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बल्लेबाज के तौर पर पहले मैच में शानदार शतक भी लगाया था। लेकिन इस समय कुछ साल पहले इनके द्वारा खेली गई एक शानदार पारी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई भी की थी।

Steve Smith ने लगाया था शानदार शतक

6,4,4,4,4,4,4,4..... स्टीव स्मिथ का बल्ले से कोहराम, 399 बॉल का सामना कर खेल डाली सबसे बड़ी पारी 1

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के द्वारा साल 2017 में खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस पारी के दौरान इन्होंने बेहतरीन शॉट्स लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने पर्थ के ऐतिहासिक मैदान में 399 गेदों का सामना करते हुए 30 चौकों और एक छक्के की मदद से 239 रन की पारी खेली थी। यह पारी इनके टेस्ट करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी थी और इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से इन्हें ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ दिया गया था।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2017 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 403 रन बना पाई और इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 662 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने के लिए उतरी तो मैच समाप्त होने तक 218 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

बेहद ही शानदार हैं स्टीव स्मिथ के आकड़े

अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के क्रिकेट करियर की तो इनका टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 116 मैचों की 206 पारियों में 53.56 की शानदार औसत से 10271 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 36 मर्तबा शतकीय और 41 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – अपने घर की छत पर भी क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सिफारिश पर खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...