Steven Smith: बिग बैश लीग 2024-25 के संस्करण में आज (11 जनवरी) को सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए महज 64 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली.
स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) की इस शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें चल रही है कि स्टीवन स्मिथ सालों बाद आईपीएल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते है और अगर ऐसा होता है तो स्टीवन स्मिथ इस आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी में शामिल होते हुए नजर आ सकते है.
स्टीवन स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेली 121 रनों की पारी
बिग बैश 2024-25 (Big Bash 2024-25) के सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने सिडनी के मैदान पर खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 121 रनों की नाबाद पारी खेली. स्टीवन स्मिथ की इसी शतकीय पारी के बदौलत ही उनकी टीम ने पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने 20 ओवर में 221 रनों का लक्ष्य रखा और अंत में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीम ने मुकाबले में 14 रनों से जीत भी अर्जित की.
स्टीवन स्मिथ रिप्लेसमेंट के तौर पर बन सकते है IPL का हिस्सा
अगर स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) बिग बैश के आगामी मुकाबलो में इसी तरह से अपने बल्ले से प्रहार करने में सफल रहते है तो आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है लेकिन उसके लिए पहले स्टीवन स्मिथ को अपने पावर हिटिंग को और बेहतर करने के साथ- साथ पारी की शुरुआत में थोड़ा और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी.
गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते है स्टीवन स्मिथ
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) को अपने टीम स्क्वॉड में 2.6 करोड़ में शामिल किया था लेकिन इस समय शेरफेन रदरफोर्ड इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में अगर शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले फिट नहीं हो पाते है तो उनकी जगह पर स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) को गुजरात टाइटंस की टीम स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.