Steve Smith's luck shines amid BGT 2024, entry in IPL 2025 despite being unsold

आईपीएल 2025 (IPL 2025): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जा चुका है और इंडिया ने उस मैच में बड़ी जीत हासिल कर एक बार फिर सीरीज जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिया है.

इसी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ऑक्शन भी हुआ था जिसमें कई खिलड़ियों को तो अच्छी खासी रकम मिली है लेकिन कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए है. जो खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए है उसमें से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है.

Advertisment
Advertisment

स्मिथ एक बार फिर से आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है. लेकिन अब आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले उनको इस टीम में जगह मिल गई है.

IPL 2025 में कमेंट्री करते हुए दिख सकते है स्टीव स्मिथ

BGT 2024 के बीच चमकी स्टीव स्मिथ की किस्मत, अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 में हुई एंट्री! 1

दरअसल आपको बता दें कि, स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल में किसी टीम की तरफ से खेलते हुए नहीं दिख सकते है बल्कि वो इस बार नयी टीम के साथ दिख सकते है. स्मिथ इस बार आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते है. स्मिथ पिछले साल भी आईपीएल के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. स्मिथ स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश के लिए कमेंट्री करते है और इस बार भी वो कमेंट्री के रोल में नजर आ सकते है.

IPL 2025 में अनसोल्ड हुए स्मिथ

आपको बता दें, कि स्टीव स्मिथ पिछले कुछ साल से आईपीएल में अनसोल्ड जा रहे है लेकिन इस बार भी उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला था और जैसी उनकी फॉर्म दूसरी टी20 लीग में थी उसको देखते हुए लग रहा था कि इस बार उनको कोई फ्रैंचाइज़ी खरीद सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और वो इस आईपीएल में अनसोल्ड रह गए है.

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है स्मिथ का आईपीएल में प्रदर्शन

स्मिथ का आईपीएल में प्रदर्शन देखें, तो उनका प्रदर्शन अच्छा है. स्मिथ ने आईपीएल में 103 मैच खेले है जिनकी 93 पारियों में 34.5 की औसत और 128.1 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाये है. स्मिथ ने आईपीएल में 1 शतक भी लगाया है और 11 अर्धशतक लगाया है.

डिस्क्लेमर– इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि स्टीव स्मिथ कमेंट्री करेंगे या नहीं लेकिन स्मिथ ने पहले कमेंट्री की हुई है जिसकी वजह से राइटर ने ये जानकारी लिखी है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. वनडे में गजब तरीके से चमक गया ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, 156 गेंदों में खेल डाली 209 रन की ऐतिहासिक पारी