Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अन्सोल्ड होने के बावजूद Steven Smith की चमकी किस्मत! बीच टूर्नामेंट IPL की इस टीम में होगी एंट्री

Steven Smith

Steven Smith : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, में खेलना हर किसी का सपना होता है। हर खिलाड़ी यह चाहता है कि वह इस लीग में खेलकर खूब नाम और पैसे कमाए, लेकिन हर खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाता। ऑक्शन की प्रक्रिया में कई खिलाड़ी पीछे छूट जाते हैं।

ऐसा ही एक खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया का। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, लेकिन बावजूद इसके अब वो जल्दी ही आईपीएल में एंट्री ले सकते हैं।

गुजरात का हिस्सा हो सकते हैं Steven Smith

Steven Smith

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस बार मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर बोली नहीं लगाई, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ जल्द ही आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। खबरों की मानें तो वह गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2025 में जुड़ सकते हैं।

दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस की टीम किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर लेती है, तो स्मिथ सबसे पहला ऑप्शन होंगे। हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पुणे की टीम के साथ की शुरुआत

वहीं अगर स्टीव स्मिथ के आईपीएल करियर को देखें, तो स्टीव स्मिथ ने साल 2012 में पुणे वॉरियर्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी। स्टीव स्मिथ ने साल 2021 में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। तब वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ थे। 2021 से लेकर अब तक उन्होंने कोई भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला है।

कैसे हैं Steven Smith के आंकड़े

वहीं अगर आंकड़ों की बात करें, तो स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में कुल 103 मुकाबले खेले हैं। 93 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.2 का रहा है। आईपीएल में स्टीव के नाम एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें, स्टीव स्मिथ आईपीएल में कुल चार टीमों के साथ जुड़े थे। शुरुआत में वह पुणे के साथ थे, तो वहीं उसके बाद उन्होंने राजस्थान का दामन थामा था। उसके बाद फिर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा बने और फिर अंत में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad के बदले पृथ्वी शॉ नहीं बल्कि इस ओपनर को CSK ने किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!