स्टीव स्मिथ की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में होंगे इस आईपीएल टीम के नए कप्तान 1

स्टीव स्मिथ (Steve Smith): ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पिछले सीजन किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड के साथ नहीं जोड़ा था और वो कमेंट्री की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे.

हालांकि, आईपीएल 2025 (IP 2025) में स्मिथ को टीमों के बीच अपने साथ जोड़ने में कड़ी टक्कर हो सकती है. यही नहीं आईपीएल 2025 में वे एक टीम के कप्तान भी बन सकते हैं और एक बार फिर से आईपीएल में करते हुए दिखाई दे सकते हैं. स्मिथ ने इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी की है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं Steve Smith

स्टीव स्मिथ की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में होंगे इस आईपीएल टीम के नए कप्तान 2

दरअसल, स्मिथ आईपीएल में इससे पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने अपनी अगुवाई में पुणे सुपर जायंट्स को फाइनल तक पहुंचाया था. पुणे की टीम ने साल 2016 और 2017 में आईपीएल में हिस्सा लिया था और 2017 में ही ये टीम फाइनल में पहुंचीं थी लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

तो वहीं इसके बाद स्मिथ राजस्थान रॉयल की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उनके नेतृत्व में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. इसी के साथ उन्हें राजस्थान की टीम ने भी रिलीज कर दिया था लेकिन अब वे एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Steve Smith आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

बता दें कि स्मिथ ने जिस पुणे की टीम को फाइनल में पहुंचाया था उसके मालिक संजीव गोयंका थे, जो कि अब लखनऊ की टीम के मालिक हैं. ऐसे में स्मिथ के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है और स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है और ऐसे में हमें टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को लखनऊ अपने साथ जोड़ सकती है और उन्हें कप्तान भी बना सकती है.

LSG KL Rahul को कर सकती है रिलीज

दरअसल, आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान लखनऊ और हैदराबाद की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 160 रनों से अधिक के लक्ष्य को मात्र 10 ओवरों के अंदर ही हासिल कर लिया था.

इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयंका कप्तान केएल राहुल से मैदान पर ही गुस्से में बात करते हुए दिखाई दिए थे. इस घटना के बाद से ही लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राहुल लखनऊ को छोड़ सकते हैं और किसी दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! विदाई मैच के लिए रहाणे-पुजारा सहित 4 दिग्गज शामिल