T20I World Cup

T20I World Cup: इस दुनिया में आय दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। क्रिकेट में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला चलता रहता है। कई बार हमें ऐसे रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं जो बेहद हैरान कर देने वाले होते हैं। इसी कड़ी में रविवार को हुए एक मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसने सबको हैरान करके रख दिया। आईए बताते हैं आपको उस रिकॉर्ड के बारे में-

T20I World Cup में 7 रना पर ढे़र हुई आइवरी कोस्ट टीम

क्रिकेट के फैंस पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमें कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जोकि सबको हैरान कर देते हैं। बता दें रविवार यानि 24 नवंबर को नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नाइजीरिया ने बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए जिसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम महज 7 रनों में ही पूरी टीम ढ़ेर हो गई।

Advertisment
Advertisment

T20I World Cup

नाइजीरिया का दिखा दबदबा

बता दें कि 24 नवंबर को हुए मुकाबले में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नाइजीरिया ने बल्लेबाजी करते हुए 27 चौको और 8 छक्कों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 271 रनों की शानदार पारी खेली। इस पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की पूरी टीम महज 7 रनों पर ऑलआउट हो गई और नाइजीरिया ने मैच को 264 रनों से अपने नाम किया।

सेलिम सलाऊ ने जड़ा शतक

इस मैच की अधिक जानकारी देते हुए बताते हैं कि नाजीरिया बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपना जलवा बिखेरा। नाइजीरिया के विकेटकीपर बल्लेबाज सेलिम सलाऊ ने टीम के लिए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी टीम के लिए 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इनके अलावा टीम के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा।

T20I World Cup

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: BGT के बाद संन्यास का ऐलान कर रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 बुढ़ें खिलाड़ी, चारों ने जिताए अपने देश को कई यादगार मैच