Double Century in T20 – दरअसल, T20 क्रिकेट हमेशा से अपने रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है। हालांकि इस फॉर्मेट में शतक बनाना आम हो चुका है, लेकिन दोहरा शतक (Double Century in T20) बनाना अब भी किसी सपने से कम नहीं है। बता दे दुनिया के बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज—रोहित शर्मा, विराट कोहली, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर—भी इस रिकॉर्ड से दूर रहे हैं।
लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि, साल 2021 में भारत के एक गुमनाम से खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुबोध भाटी की, जिन्होंने एक क्लब T20 मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया था।
सुबोध भाटी की तूफानी पारी
आपको बता दे साल 2021 में दिल्ली में खेले गए एक क्लब T20 मैच के दौरान सुबोध भाटी ने 79 गेंदों पर 205 रन (Double Century in T20) की धमाकेदार पारी खेली। लिहाज़ा, उनकी इस पारी ने भारतीय क्रिकेट सर्कल में तहलका मचा दिया।
Also Read – चहल से तलाक के बाद इस शख्स पर धनश्री वर्मा का दिल, खुलकर बोलीं – मैं दिल से उन्हें पसंद करती हूं…….
साथ ही भाटी ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और गेंदबाजों की जमकर कुटाई भी की थी। हालांकि इस पारी को देखकर हर कोई दंग रह गया क्योंकि इस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शायद ही कभी देखने को मिली हो।
259 का स्ट्राइक रेट और 34 बाउंड्री
इतना ही नहीं इस पारी की सबसे खास बात थी उनका 259.49 का स्ट्राइक रेट। रिकॉर्ड (Double Century in T20) के हिसाब से उन्होंने कुल 17 चौके और 17 छक्के लगाए, यानी सिर्फ बाउंड्री से ही 170 रन बना डाले। लिहाज़ा, यह प्रदर्शन किसी इंटरनेशनल मैच से कम नहीं था।
इतना ही नहीं, जब भी उनका बल्ला गेंद से टकराता, गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर जाती। और फिर इस तरह की बल्लेबाजी ने भाटी को रातों रात हीरो बना दिया और सोशल मीडिया पर उनकी पारी जमकर वायरल हुई और लोग उनकी तारीफ उनकी बातें करने लगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों है खास यह उपलब्धि
वहीं गौरतलब है कि आज तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक (Double Century in T20) नहीं बना पाया है। रोहित शर्मा, जो टी20I में चार शतक लगा चुके हैं, वे भी इस मुकाम से दूर हैं। विराट कोहली, जिनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं, वे भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में सुबोध भाटी का यह कारनामा, भले ही क्लब मैच में आया हो, लेकिन इसे क्रिकेट इतिहास में एक अनोखी उपलब्धि माना जाएगा।
ऑलराउंडर सुबोध भाटी का करियर
असल में सुबोध भाटी केवल बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। रिकॉर्ड (Double Century in T20) के हिसाब उन्होंने दिल्ली और उत्तराखंड के लिए फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट खेला है।
- फर्स्ट क्लास: 10 मैच, 201 रन और 22 विकेट।
- लिस्ट-ए: 29 मैच, 155 रन और 44 विकेट।
- टी20: 44 मैच, 139 रन और 52 विकेट।
यह रिकॉर्ड (Double Century in T20) दिखाता है कि सुबोध केवल बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी टीम को संतुलन देते हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता ही उन्हें खास बनाती है।