Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

280 का स्ट्राइक रेट, 16 बाउंड्री, Killer-Miller ने टी20 इंटरनेशनल में मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ रचा इतिहास

Strike rate of 280, 16 boundaries, Killer-Miller created history by scoring a century in just 35 balls in T20 International.

killer-miller – पाठकों! दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर
ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखा। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक बनाकर टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक अपने नाम किया। जबकि इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और नाबाद 101 रन की आतिशी पारी खेली।

लिहाज़ा इस रिकॉर्ड के दौरान किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर ने अपने ही साथी रिचर्ड लेवी के 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए 45 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तो आइये मिल्लर की इस शानदार पारी के बारे में विस्तार से जाने। 

मिलर ने पहले 50 रन 23 गेंदों में और अगले 50 सिर्फ 12 गेंदों बनाये

280 का स्ट्राइक रेट, 16 बाउंड्री, Killer-Miller ने टी20 इंटरनेशनल में मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ रचा इतिहास 1दरअसल, साल 2017 में खेले गए बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के T20 मुकाबले में मिलर ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दे किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर ने इस पारी के दौरान उन्होंने केवल 36 गेंदों का सामना किया। जबकि 53 मिनट तक मैदान पर रहे किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर के सामने कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया।

Also Read – सिफारिश से चुना गया ये खिलाड़ी, वरना एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं थी

इस पर भी गैर करने वाली बात ये है कि डेविड मिलर ने अपनी पारी में पहले 50 रन केवल 23 गेंदों में बनाए, जबकि अगले 50 रन उन्होंने महज 12 गेंदों में पूरे किए। ऐसे में इस तरह उनकी पारी में रन बनाने की गति और आक्रामकता का स्तर बेहद उच्च था। हालांकि उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन के ओवर की पहली पांच गेंदों पर लगातार छक्के लगाए, लेकिन आखिरी गेंद पर एक रन लेने से युवराज सिंह के रिकॉर्ड के बराबर नहीं पहुंच पाए। लिहाज़ा यह उपलब्धि उन्हें वेस्टइंडीज के इविन लुईस के बाद दूसरा बल्लेबाज बनाती है, जिसने T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाए।

280 का स्ट्राइक रेट, 16 बाउंड्री, Killer-Miller ने टी20 इंटरनेशनल में मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ रचा इतिहास 2

आईपीएल में भी धमाका

साथ ही किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर ने टी20 इंटरनेशनल ही नहीं बल्कि आईपीएल (IPL) में भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। उन्होंने आईपीएल (IPL) में एक बार 38 गेंदों पर शतक बनाया था। इसके साथ ही वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग T20 फॉर्मेट में 40 से कम गेंदों पर शतक जड़ा।

मैच की कहानी

वहीं मैच की बारीकियों की बात करें तो साल 2017 में खेले गए बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर के आक्रामक खेल के चलते बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी बार अपनी लय में नहीं दिखे। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 141 रन पर ऑल आउट हो गई, और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 83 रनों से जीत लिया। साथ ही किलर-मिलर (killer-miller) की तूफानी पारी ने पूरी टीम को मजबूती दी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

किलर-मिलर का टी20 करियर और प्रभाव

किलर-मिलर (killer-miller) अपने दमदार स्ट्राइक रेट और बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक कई बड़ी पारियां खेली हैं और टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। दरअसल, उनके 280 के स्ट्राइक रेट और 16 बाउंड्री ने इस पारी को विशेष और यादगार बनाया। इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर दुनिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक T20 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

रिकॉर्ड लिस्ट 

बता दे टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष तीन खिलाड़ी सभी दक्षिण अफ्रीका के हैं। किलर-मिलर (killer-miller) पहले स्थान पर, रिचर्ड लेवी दूसरे स्थान पर (45 गेंदों में शतक) और फाफ डु प्लेसिस तीसरे स्थान पर (46 गेंदों में शतक) हैं। इसके साथ ही किलर-मिलर (killer-miller) यानी डेविड मिलर ऐसे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में शतक लगाया।

Also Read – Muttiah Muralitharan और Sanath Jayasuriya के बेटे में भिड़ंत, मैदान पर लगा दी एक दूसरे की क्लास


FAQs

किलर-मिलर ने टी20 इंटरनेशनल में शतक कितनी गेंदों में बनाया?
किलर-मिलर ने केवल 35 गेंदों में शतक बनाया।
इस शतक में किलर-मिलर ने कितने चौके और छक्के लगाए?
इस पारी में किलर-मिलर ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!