Team India : चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर आने वाले सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने की है. टीम इंडिया कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है और अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है वहीं आईपीएल के बाद टीम को कई अहम और बड़े मुकाबले खेलने हैं.
अगस्त के महीने में टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है. बांग्लादेश दौरे पर T20 और एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरे को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है आईए आपको बताते हैं कि इस दौरे पर किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
रोहित के हाथों में कमान
बांग्लादेश दौरे को टीम इंडिया बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रही है, इस टीम की कमान चैंपियंस ट्रॉफी के विनर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है. रोहित ही इस टीम की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे. वहीं इस दौरे पर कई अहम खिलाड़ियों की वापसी भी मानी जा रही है. इसके साथ ही इस दौरे पर उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बता दें शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जमीदारी सौंपी गई थी.
बुमराह की होगी वापसी
वहीं इस दौरे पर कई अहम खिलाड़ियों की वापसी मानी जा रही है. खबरों की माने तो इस दौरे पर टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी संभव मानी जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह इस दौरे पर टीम के साथ जा सकते हैं. वहीं इस दौरे पर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है. ईशान किशन इस दौरे पर ऋषभ पंत की जगह शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी बातें चल रही है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये लेख एक संभावित लेख है. बांग्लादेश के खिलाफ दौरे के लिए अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : खूब जमा जब मिल बैठे 3 यार, जीत के बाद बिहार-पंजाब के 2 जिगरी यारों से मिले शुभमन गिल, कैमरे पर दिखा दोस्ताना