Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी से बांग्लादेश से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। चूंकि इसका आयोजन साल 2017 के बाद पहली बार होने जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में रोहित और विराट भी खेलते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि टूर्नामेंट के आगाज से पहले उनको काफी बड़ा झटका लग गया है। चूंकि बोर्ड ने उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया है।
रोहित और विराट किए गए टीम से बाहर
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की स्क्वॉड से बाहर नहीं हुए हैं। बल्कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी से आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द ईयर से बाहर कर दिया है। बता दें कि रोहित और विराट बीते साल ही आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द ईयर के टॉप खिलाड़ियों में शुमार थे। मगर इस बार उन्हें मौका नहीं मिला है।
आईसीसी ने साल 2024 वनडे टीम ऑफ़ द ईयर का किया ऐलान
मालूम हो कि आईसीसी ने साल 2024 की वनडे टीम ऑफ़ द ईयर का ऐलान कर दिया है और इसमें चरिथ असलांका को बतौर कप्तान चुना गया है। वहीं टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज़, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस का नाम शामिल है। इसके अलावा इस टीम में शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि 2023 की आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द ईयर इससे बिल्कुल ही अलग थी।
इस वजह से भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर
दरअसल, टीम इंडिया ने साल 2024 में सिर्फ और सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेले थे और उसमें भी लगभग सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। इसके चलते 2024 वनडे टीम ऑफ़ द ईयर में कोई भी भारतीय नहीं हैं। लेकिन साल 2023 में भारत ने वर्ल्ड कप के अलावा एशिया कप में भी काफी अच्छा किया था, जिस वजह से भारत कई खिलाड़ी टीम में शुमार थे।
कुछ ऐसी थी 2023 आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द ईयर
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, एडम ज़म्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।
कुछ ऐसी है 2024 आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द ईयर
सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज़, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, एएम गजनफर।