Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफीका टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे वाले 4 खिलाड़ी बाहर

Such is the 15-member Team India for the Africa Test series, 4 players from the England tour are out

Team India Squad For South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच लास्ट सीरीज साल 2023 के अंत में खेली गई थी, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज को ड्रॉ कराने में सफलता अर्जित की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए भारत की टीम में काफी बदलाव हो सकता है।

इस समय इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की जिस टीम का ऐलान किया है उसमें के चार खिलाड़ी इस सीरीज से ड्रॉप हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह चार खिलाड़ी कौन हैं, जो साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में दिखाई नहीं देंगे।

नवंबर में खेली जाएगी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) इस साल के अंत में भारत दौरे पर आने वाली है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 26 नवंबर तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स कोलकाता तो वहीं दूसरा मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में होगा।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान नवंबर के पहले सप्ताह में कर सकती है और इससे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल चार खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।

इन 4 खिलाड़ियों को किया जा सकता है ड्राप

Team India Squad For South Africa Test Series

मालूम हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। चूंकि इनमें से कुछ उम्मीद से ज्यादा फ्लॉप रहे हैं। वहीं कुछ का टीम में कोई ख़ास काम नहीं है।

करुण नायर, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से वह ड्राप होने के प्रबल दावेदार हैं। जबकि ईश्वरन को वैसे भी डेब्यू का मौका नहीं दिया जा रहा है तो इस चककर से भी मैनेजमेन्ट उन्हें बाहर कर सकती है।

यह भी पढ़ें: चतुर गंभीर से हो गई बड़ी गलती, इंग्लैंड में जिस खिलाड़ी की थी सबसे ज़्यादा जरूरत, वही कर दिया बाहर

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव। हालांकि अगर उस दौरान कोई खिलाड़ी फ्लॉप रहा या कोई और समस्या रही तो उसे बाहर किया जा सकता है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 14 नवंबर से 18 नवंबर
    ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट: 22 नवंबर से 26 नवंबर
    बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के इन 2 बल्लेबाजों ने कर दी 699 रन की साझेदारी, टीम का स्कोर पहुंचा 770 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!