ट्रेविस हेड (Travis Head): ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) अभी भारत के खिलाफ खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रहें हैं। हेड ने भारत के खिलाफ अबतक शानदार बल्लेबाजी की और कई शतक ठोक चुकें हैं। जिसके चलते उनका खौफ भारतीय बल्लेबाजों के सामने नजर आता है।
हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कई शानदार पारियां खेल चुकें हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम घरेलु क्रिकेट में भी शानदार रिकार्ड्स हैं। जिसके चलते ट्रेविस हेड (Travis Head) अभी सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। वहीं, आज हम उनके एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें हेड ने एक 50 ओवर के मुकाबले में टी20 फॉर्मेट की तरफ बल्लेबाजी कर दोहरा शतक लगाया था।
Travis Head ने जड़ा था शानदार दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को साल 2021 में द मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी और एक मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था। हेड ने क्वींसलैंड के खिलाफ महज 127 गेंदों में ही 230 रन बनाए थे और अपनी इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
हेड की यह पारी उनके कमबैक में आया था। इस पारी के बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम में दोबारा से वापसी हुई। हेड ने इस मुकाबले में टी20 फॉर्मेट की तरफ बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते उन्होंने महज 127 गेंदों में ही 230 रन बना दिए थे।
हेड बने भारतीय टीम के लिए सिरदर्द
बता दें कि, ट्रेविस हेड अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहें हैं और उनका प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। क्योंकि, ट्रेविस हेड ने पहले दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। जबकि अब गाबा के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हेड ने एक और शतक जड़ दिया है। हेड ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 160 गेंदों में 152 रन बनाकर आउट हुए हैं।
हेड ने अपनी पारी में 18 चौके लगाए हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना चुकें हैं। हेड ने लगातार यह दूसरा टेस्ट शतक जड़ा है। जिसके चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हेड अब टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गए हैं।