MI : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस का ये आईपीएल सीजन शुरुआत में तो कुछ ख़ास नहीं रहा था. लेकिन धीरे धीरे टीम ने सफलता को अपने साथ किया और एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की करी, लेकिन एलिमिनेटर मुक़ाबले में मुंबई को पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. इन सभी के बीच अब मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अचानक ये ऐलान कर दिया की वो अपना कप्तान बदलने जा रही है. और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 34 वर्षीय एक बूढ़े खिलाड़ी को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. आइये आपको बताते हैं किस खिलाड़ी को बनाया गया है कप्तान.
MI की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
मुंबई इंडियंस (MI) काफी लम्बे समय से आईपीएल का ख़िताब जीतने से दूर है. इन सभी के बीच अब मुंबई इंडियंस की एक फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल मुंबई इंडियंस (MI) की इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स ने अपने कप्तान का सीलन कर दिया है.
MI की फ्रेंचाइजी टीम ओवल इनविंसिबल्स ने ये बड़ी ज़िम्मेदारी इंग्लैंड के धांसू खिलाड़ी सैम बिलिंग्स को अपना कप्तान नियुक्त किया है. बता दें सैम इससे पहले भी टीम की कमान संभल चुके हैं. वहीं अब एक बार और उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है. अब देखना होगा टीम उनकी अगुवाई में कैसा प्रदर्शन करती है.
कैसे हैं सैम के आंकड़ें?
इंग्लैंड के धांसू खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने हंड्रेड मेंस में अबतक कुल 33 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19.17 की औसत से 441 रन बनाये हैं. उन्होंने 132.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. नाबाद 76 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. इसके साथ ही उनके नाम दो अर्धशतक भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-जडेजा-बुमराह ड्रॉप, तो दूसरा कोहली बना कप्तान
कब से शुरू हो रहा महा मुक़ाबला?
इंग्लैंड में हंड्रेड ममेंस की शुरुआत अगस्त के महीने से होने जा रही है. 5 अगस्त को पहला मुक़ाबला खेला जायेगा. ये पहला मुक़ाबला ओवल स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला जायेगा. पहला मुक़ाबला लंदन के आइकोनिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जायेगा.
लगभग एक महीने चलने वाले इस मुक़ाबले का फाइनल मुक़ाबला 31 अगस्त को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में ही खेला जाना है. अब देखना होगा की इस साल इस महा मुक़ाबले का ख़िताब कौन सी टीम अपने नाम करती है?
ये भी पढ़ें : बुमराह, अर्शदीप, शुभमन (कप्तान), साईं सुदर्शन, शार्दुल… एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की खतरनाक प्लेइंग 11 आई सामने