Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अपना अगला मुक़ाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.

इसी बीच में बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज को नए हेड कोच के रूप में साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) तक का टेन्योर प्रदान कर दिया है.

श्रीलंकाई बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को प्रदान की हेड कोच की जिम्मेदारी

Bangladesh

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को टीम के अंतरिम हेड कोच के रूप में चुना था. श्रीलंका की टीम ने सनथ जयसूर्या की कोचिंग में भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीती. वहीं उसके बाद इंग्लैंड में जाकर एक टेस्ट मैच जीता और हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम को भी टेस्ट में 2-0 से करारी शिकस्त प्रदान की. जिस कारण से अब बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त कर दिया है.

सोशल मीडिया पर बोर्ड के द्वारा किया गया ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड(ने अपने सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थकों के लिए एक पोस्ट अपडेट करते लिखा कि

” श्रीलंका क्रिकेट सनथ जयसूर्या को टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करने की घोषणा करती है. सनथ जयसूर्या के मैनेजमेंट में श्रीलंका क्रिकेट ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के दौरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके बाद अब हम सनथ जयसूर्या को श्रीलंका के हेड कोच के रूप में 31 मार्च 2026 तक के लिए नियुक्त करते है.”

श्रीलंका को 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताना चाहेंगे जयसूर्या

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने साल 2014 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उसके बाद से हुए किसी भी वर्ल्ड कप के संस्करण में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) अपनी कोचिंग में श्रीलंका क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का ख़िताब जितवाना चाहेंगे. अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की टीम 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी.

यह भी पढ़े: रियान पराग के लिए बुरी खबर, अचानक दूसरे टी20 से गंभीर ने निकाला, रोहित का चेला करेगा रिप्लेस