Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में टीम स्क्वॉड में बड़ा फेरबदल कर दिया है. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 15 नहीं बल्कि 17 खिलाड़ियों का चयन हो गया है और टीम इंडिया के स्क्वॉड में वरुण चक्रवर्थी और हर्षित राणा की एंट्री हो गई है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले हुई वरुण चक्रवर्थी की एंट्री
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 6 फरवरी को नागपुर के मैदान पर पहला वनडे मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी ने आपस में बात करके इंग्लैंड टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्थी को शामिल करने का फैसला कर लिया है.
वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड टी20 सीरीज में 14 विकेट झटके और इस तरह से इंग्लैंड टी20 सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर उनकी अब वनडे टीम में भी एंट्री हो सकती है.
🚨 VARUN CHAKRAVARTHY JOINS TEAM INDIA’S ODI SQUAD🚨
– Varun Chakravarthy will be in Team India’s Squad in Nagpur ahead of the ODI series against England. (Sahil Malhotra/TOI).#INDvsENG #ChampionsTrophy2025 #varunchakravarthy #ViratKohli #HarryBrook #JosButtler #joeroot pic.twitter.com/IgSRoebfqr
— Cricket World (@Cricket_World45) February 4, 2025
हर्षित राणा को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को भी सेलेक्शन कमेटी ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बैकअप के तौर पर इंग्लैंड वनडे सीरीज में शामिल किया है. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि 6 फरवरी को नागपुर के मैदान पर होने वाले वनडे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा (Harshit Rana) और वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्थी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा
यह भी पढ़े: भारत के ये 2 खिलाड़ी दिखने में हैं सिर्फ दुबले-पतले, छक्के लगाने में युवराज-गेल भी छोड़ते पीछे