Suddenly 18-member team announced for Champions Trophy 2025, Rohit (captain), Siraj, Shivam Dubey, Harshit Rana, Varun chakaravarthy....

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने जनवरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।

मगर अब अचानक बीसीसीआई ने नई टीम का ऐलान कर दिया है और उसमें 15 के जगह 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान

Team India

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने शुरुआत में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन 11 फरवरी की रात को उसने अचानक नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को मैन टीम में रखा है। जबकि बाकि के 3 खिलाड़ी रिजर्व के रूप में टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।

इन-इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

मालूम हो कि बोर्ड ने शुरुआत में जिस टीम का ऐलान किया था उसमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को शामिल नहीं किया गया था। मगर अब इन चारों को शामिल कर लिया गया है। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मैन स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। जबकि मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को रिजर्व के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि वह भारत में ही रहेंगे।

ज्ञात हो कि यशस्वी जायसवाल पहले मैन स्क्वॉड का हिस्सा थे। मगर उन्हें बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से हर्षित राणा की स्क्वॉड में एंट्री हो गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें:  रोहित-कोहली कौन हैं दुनिया का सबसे बेहतर बल्लेबाज? फखर जमान के बयान ने सबकों चौंका डाला