India: भारत में क्रिकेटर्स को खूब दौलत और शोहरत मिलती है। इस वजह भारत (India) में कई सारे युवा क्रिकेटर बनना चाहते हैं। इसके साथ ही भारत (India) में कई क्रिकेटर संन्यास के बाद भी वापसी करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई क्रिकेटरों ने ऐसा किया है और रिटायरमेंट लेने के बाद वापसी करते हुए मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है।
LLC में संन्यास के बाद भी खेलते हुए नजर आएंगे India के ये क्रिकेटर
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीज़न में कई सारे भारतीय दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे। इस लिस्ट में हाल ही में संन्यास का ऐलान कर चुके शिखर धवन, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, धवल कुलकर्णी और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही सुरेश रैना, इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज भी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
क्रिस गेल, सिमंस समेत कई देशों के दिग्गज भी शामिल
लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने अगले संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी शुरुआत 20 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा के बीच धमाकेदार मैच से होगी। लीग में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल, वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ दिग्गजों समेत रवि बोपारा, क्रिस मपोफू, किर्क एडवर्ड्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस गेल, असगर अफगान, जेरोम टेलर, लेंडल सिमंस, लियाम प्लंकेट, शैनन गेब्रियल जैसे दिग्गज हिस्सा लेंगे।
इससे पहले भारत में आयोजित किए गए पिछले संस्करण में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रॉस टेलर जैसे पूर्व दिग्गजों को फैंस ने खेलते हुए देखा था।
चार शहरों में खेले जाएंगे 25 मैच
अगले महीने से शुरू हो रहे चार शहरों में लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर पहले छह मैचों की मेजबानी करेगा, लालभाई कॉन्ट्रैक्ट स्टेडियम, सूरत 27 सितंबर 2024 से अगले छह मैचों की मेजबानी करेगा, मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू फिर 3 अक्टूबर 2024 से छह मैचों की मेजबानी करेगा। एलएलसी आखिरकार 40 साल बाद पहली बार श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करेगा। इस दौरान बख्शी स्टेडियम 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक फाइनल सहित सात मैचों का आयोजन करेगा।