Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुंबई टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Mumbai Test

Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने इस सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड ने सीरीज को पहले ही 2-0 से अपने नाम कर लिया है, हालांकि इसका आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में आराम दिया जा सकता है।

मुंबई टेस्ट में बुमराह को आराम?

पुणे टेस्ट (Pune Test) में मिली करारी हार के बाद से बयान का दौर शुरु हो गया है। हर कोई इस हार पर अपनी राय रख रहा है जिसमें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के हाथों मिली इस हार पर बेहद दुख जताते हुए कहा कि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए और टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सिराज ने सीरीज के शुरुआती बेंगलुरु टेस्ट में हिस्सा लिया था, पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। उसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट यानि पुणे टेस्ट में आराम देकर आकाश दीप को टीम में मौका दिया गया। बुमराह ने पहले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है उन्होंने पहले टेस्ट में 3.09 की इकॉनमी रेट से केवल तीन लिए। दिनेश ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि बुमराह को आराम की जरूरत है ऐसे मे टीम में सिराज की वापसी होनी चाहिए।

बुमराह का मौजूदा प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह का भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास योगदान ना रहा हो लेकिन इससे पहले बुमराह हमेशा टीम के लिए संकटमोचन बनकर आए हैं। उन्होंने हमेशा टीम के लिए विकेट लिए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट लिए थे।

सिराज का फ्लॉप प्रदर्शन

अगर बात करें मोहम्मद सिराज की तो वह अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं। उन्होंने अभी हाल में कई सीरीज में मौका दिया गया है लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं। उनके पिछले आंकड़ें उठाकर देखें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 2 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में चार ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए थे। इसके अलावा श्रीलंका खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में भी उन्होंने महज तीन विकेट ही लिए थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड में रॉयल लंदन ODI कप खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने मचाई तबाही, भारत का नाम रौशन करते हुए खेली 244 रन की पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!