दुनिया के तमाम क्रिकेट प्लेइंग नेशंस में भारत शीर्ष पर आता है। भारत में हर दूसरे बच्चे के बचपन का सपना एक क्रिकेटर बनने का होता है। हर कोई भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करता है। हालांकि हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता।
कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल तो दूर बल्कि डोमेस्टिक लेवल तक भी नहीं खेल पाते हैं, जबकि कुछ अपने देश की ओर से खेलने के बाद दूसरे देश से खेलना शुरू कर देते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि भारत को छोड़ यूएई (UAE) की ओर से खेल रहा है।
इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) हैं, जिनका जन्म चेन्नई में हुआ था। मगर मौजूदा समय में वह यूएई की ओर से खेल रहे हैं। मालूम हो कि कार्तिक मयप्पन की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है और उन्होंने साल 2019 में यूएई की ओर से डेब्यू किया था।
कार्तिक मयप्पन ने 2022 टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी थीं। 24 वर्षीय मयप्पन ने भारतीय क्रिकेट से सारे नाते तोड़ दिए हैं और अब वह यूएई की ओर से खेलते हुए ही अपना करियर बनाने वाले हैं।
यूएई की ओर से खेलते हुए अपना करियर बनाएंगे मयप्पन
बता दें कि कार्तिक मयप्पन ने साल 2019 ने यूएई की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने कुल 31 मैच खेले हैं, जिसकी 31 ही पारियों में उन्होंने 37 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 37 रन देकर 4 विकेट रहा है।
इसके अलावा 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 23 विकेट लिए हैं और इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 4 विकेट रहा है। 24 वर्षीय कार्तिक मयप्पन ने यूएई की ओर से अपना आखिरी मैच 30 अक्टूबर 2023 में खेला था। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।