Gill: जब भी कोई बच्चा क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो उसका सपना होता है कि वो अपने देश के लिए न सिर्फ खेले बल्कि मैच भी जिताये। कई खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने के लिए कम्बा समय लग जाता है जबकि कुछ काफी प्रतिभावान होते है और उनके टैलेंट की झलक शुरू से ही दिखने लगती है और वो जल्द ही भारतीय टीम (Indian Team) के लिए खेलना शुरू कर देते है.
जबकि कई खिलाड़ी ऐसे होते है जिन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता है तो वो दूसरे देश से खेलने लग जाते है. ऐसे ही गिल (Gill) ने अब भारतीय टीम की जगह इस देश से खेलने का निर्णय लिया है.
केन्या के सचिन गिल ने छोड़ी है छाप
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केन्या के ऑलराउंडर खिलाड़ी सचिन गिल (Sachin Gill) है. सचिन गिल भारतीय मूल के है. सचिन फ़िलहाल 28 साल के है और केन्या की नेशनल टीम के लिए अपना टी20 डेब्यू भी कर चुके है.
Also Read: T20 फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! IPL के बाद भारत में धमाल मचाने आ रही नई लीग, हुआ ग्रैंड अनाउंसमेंट
सचिन गिल ने अपने छोटे से ही करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है. सचिन को काफी टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता है. क्योंकि उन्होंने अभी तक जितना भी खेला है उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
केन्या के लिए किया है शानदार प्रदर्शन
सचिन गिल ऐसे खिलाड़ी है जो टॉप 6 में बल्लेबाजी कर सकते है और पॉवरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते है. सचिन गिल छोटे फॉर्मेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी है वो टीम को बैलेंस प्रदान करने का काम करते है. भले ही अभी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले है लेकिन जितना भी उन्होंने खेला है उसमें अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए है.
उनके ज्यादा अंतराष्ट्रीय मैच न खेलने का कारण केन्या (Kenya) का भी अंतराष्ट्रीय क्रिकट न खेलना है. अगर उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे तो वो और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वो ज्यादा उभर कर सामने आएंगे.
शानदार रहा है Gill का प्रदर्शन
सचिन गिल का न सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा है बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. सचिन ने अभी तक केन्या के लिए 6 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 46.50 की औसत और 178.84 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाये है जिसमें नाबाद 47 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में चौके से ज्यादा छक्के लगाए है.
जबकि 5 लिस्ट ए मैचों में 24.25 की औसत से 70.80 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाये है जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 44 रन है. वहीँ गेंदबाजी में भी उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 टी20 मैचों में 18.75 की औसत और 4.68 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए है. जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 72.33 की औसत और 5.38 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए है.