KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) के वाइट बॉल फॉर्मेट के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का सेलेक्शन हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में हुआ है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में केएल राहुल के साथ- साथ ऋषभ पंत को भी मौका मिला है.
इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले होने वाले एक मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है. केएल राहुल की जगह पर बोर्ड ने इस टीम इंडिया (Team India) के इस बल्लेबाज को टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है.
कर्नाटक की टीम में शामिल नहीं है केएल का नाम
केएल राहुल (KL Rahul) की बात करे तो उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण के लिए स्टेट बोर्ड ने पंजाब के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल इस समय एल्बो इंजरी से ग्रस्त है. जिस कारण से केएल राहुल 23 जनवरी से पंजाब (Punjab) के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले में कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
KL Rahul is not part of the Karnataka Ranji trophy squad for their sixth-round clash against Punjab#KLRahul #RanjiTrophy https://t.co/jPevvlEon3
— IndiaTVSports (@IndiaTVSports) January 20, 2025
30 जनवरी से होने वाले रणजी मुक़ाबले में खेल सकते है राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो उनको लेकर पीटीआई में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड के मुकाबले में कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में काफी सालों के बाद खेलते हुए नजर आ सकते है.
रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की मौजूदा टीम स्क्वॉड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप। निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान
यह भी पढ़े: नितीश रेड्डी इंग्लैंड टी20 सीरीज से बाहर! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस