KL Rahul: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इस मुकाबले में जबरदस्त पारी खेल रही है. अब तक टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अपने नाम किए है. वहीं टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी क्वालीफाई कर चुकी है.
टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम से खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों और कैसे टीम को नया कप्तान मिलने जा रहा है.
रोहित को हुई इंजरी
टीम इंडिया ने अब तक का अपना सब मुकाबला रोहित शर्मा की अगुवाई में खेला है. टीम आगे भी रोहित की अगुवाई में खेलना तो चाहती है लेकिन उससे पहले एक बड़ी मुसीबत टीम के आगे खड़ी हो गई है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इंजर्ड होने की खबर सामने आई है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई है.
ऐसे में एक हद तक ये माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आराम दिया जा सकता है. अगर रोहित को आराम मिलता है तो केएल को कप्तान बनाया जा सकता है. दरअसल केएल राहुल ने पहले भी भारत की कप्तानी की है. ऐसे में उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है.
ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
वहीं राहुल को कप्तान बनाने के अलावा टीम में और ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है. टीम एक अच्छे लय में हैं और रोहित के अलावा सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में उनकी लय को रोक किसी और को मौका देना सही नहीं माना जाएगा. शमी को पिछले मुकाबले में इंजरी जरूर आई थी लेकिन वो कुछ समय बाद ही मैदान में वापसी आ गए थे और गेंदबाजी भी की थी.
इसके अलावा विराट का भी फॉर्म पिछले मुकाबले में वापिस आया है तो ऐसे में उन्हें उस फॉर्म को बरकरार रखने के लिए कोच टीम में बनाए रखेंगे. साथ ही कुलदीप ने भी पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में उन्हें भी टीम में जगह मिलने वाली है. वहीं रोहित की जगह टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है.
Also Read: ‘ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट.. ‘, 36 वर्षीय घातक बल्लेबाज का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लेगा संन्यास