Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री नहीं मिली है। पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। हालांकि, इस समय शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में वनडे कप में हिस्सा ले रहे हैं और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) की वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अजीत अगरकर Prithvi Shaw को Duleep Trophy में दे सकते हैं मौका

अचानक पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, अगरकर ने इंग्लैंड फोन कर भेजा बुलावा, दलीप ट्रॉफी में हुई एंट्री 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दे सकते हैं। दिलीप ट्रॉफी में पृथ्वी को मौका नहीं दिया गया है जबकि उनके कई सारे साथी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। हालांकि, इंग्लैंड के काउंटी में वनडे -कप में पृथ्वी शॉ इस समय शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और जमकर रन बरसा रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दिलीप ट्रॉफी में शॉ को मौका दे सकते हैं।

Prithvi Shaw का वनडे कप में प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ ने इस साल वनडे कप में कुल आठ मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 117 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 343 रन बनाए हैं और इस दौरान शॉ का बल्लेबाजी औसत 43 के करीब रहा है। इस सीजन में शॉ अब तक तीन तूफानी अर्धशतक जमा चुके हैं। शॉ ने 34वें मैच में 59 गेंदों पर 72 रन, 31वें मैच में 71 गेंदों पर 97 रन, 20वें मैच में 58 गेंदों पर 76 रन और 8वें मैच में 34 गेंद पर 40 रन बनाए हैं।

Prithvi Shaw ने साल 2020 में खेला था टीम इंडिया के आखिरी टेस्ट मैच

पृथ्वी शॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेला था। इसके बाद से आज तक पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला है। जबकि शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड गौतम गंभीर की नजर पृथ्वी शॉ पर करीब से होगी।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: टीम इंडिया से फैंस के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह