भारत के युवा स्पिनर रविश्रीनिवासन साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) यानी आर साईं किशोर एक लम्बे समय से आईपीएल व डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। लेकिन उन्हें इसके बावजूद टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है और इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर उन्होंने एक दूसरे देश से खेलने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वो किस टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।
Sai Kishore ने किया इस देश के लिए खेलने का फैसला
बता दें कि भारत के यंग स्पिनर साईं किशोर (Sai Kishore) ने डोमेस्टिक और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। वह इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन वन में सरे (Surrey) के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।
उन्होंने सरे के साथ जुलाई के अंत में दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए अनुबंध किया है। यह पहली बार है, जब वह काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर होगी। इसका एक सबसे बड़ा कारण कई अन्य भारतीयों का काउंटी चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन है।
कई अन्य खिलाड़ी काउंटी में कर रहे हैं कमाल
दरअसल, इस बार के काउंटी चैंपियनशिप में कई भारतीय खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं इस काउंटी चैंपियनशिप में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, तिलक वर्मा और युजवेंद्र चहल भी खेलते नजर आ रहे हैं। इनमें से कइयों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस वजह से लेफ्ट आर्म स्पिनर साईं किशोर (Sai Kishore) पर भी कमाल का प्रदर्शन करने का प्रेसर रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले विराट के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे दिल्ली में हुए शामिल, कम उम्र में लगी बड़ी लॉटरी
यॉर्कशायर के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू
बता दें कि साईं किशोर (Sai Kishore) की टीम सरे 22 जुलाई से यॉर्कशायर के साथ खेलते दिखाई देने वाली है और इसी मैच में उन्हें डेब्यू का चांस मिल सकता है। वह अपना लास्ट मैच 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच डरहम के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि साईं किशोर काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिए खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि, “मैं अगले दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए सरे में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
कुछ ऐसा है आर साईं किशोर का करियर
साईं किशोर (Sai Kishore) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्हें इंडियन टीम के लिए सिर्फ और सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला है। इस बीच उन्होंने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 12 रन देकर 3 विकेट रहा है। उन्होंने ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 192 विकेट चटकाए हैं।
किशोर ने यह कारनामा 46 मैचों की 83 पारियों में किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 70 रन देकर 7 विकेट रहा है। वहीं 60 लिस्ट ए मैचों की 59 पारियों में उन्होंने 99 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इसके उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 26 रन देकर 5 विकेट है। टी20 की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों की 85 पारियों में 99 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 6 रन देकर 4 विकेट रहा है।
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद भारत के लॉर्ड्स की प्लेइंग इलेवन भी आई सामने, 2 स्टार खिलाड़ियों का होगा डेब्यू