INDIA: टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर सीरीज के अपने नाम किया है। पूरी सीरीज में भारत का दबदबा रहा। सीरीज में भारत ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की।
इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। उन्मुक्त चंद की तरह इंडिया (INDIA) के एक और खिलाड़ी ने अचानक देश छोड़ किसी दूसरे देश का हाथ थाम लिया है। जी हां वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्या हैं। आईए क्यो छोड़ा सूर्या ने देश-
सूर्या आनंद ने छोड़ा देश
इंडिया के होनेहार खिलाड़ी सूर्या आंनद ने भारत का साथ छोड़ डेनमार्क जैसे छोटे देश का हाथ थाम लिया है। सूर्या ने टीम इंडिया को छोड़ डेनमार्क के लिए इंटरनेशन लेवर खेलने का फैसला लिया है। 26 वर्षीय सूर्या आंनद नाम का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अब डेनमार्क के लिए खेलता है।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
सूर्या आनंद ने अपने क्रिकेट करियर में डेनमार्क के लिए 28 इंटरनेशल टी20 मुकाबले खेले हैं। इस खिलाड़ी ने टी20 में 25.28 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 354 रन बनाए हैं। तो वहीं 5.97 की इकॉनमी से 17 वकेट लिए हैं। उन्होंने लिस्ट ए में 14 मुकाबलों में 24.76 की औसत से 322 रन बनाए हैं वहीं 4.59 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।
उन्मुक्त चंद ने भी भारत छोड़ थामा अमेरिका का हाथ
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद ने भी कुछ इसी तरह देश छोड़ा था। बता दें उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2012 में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप जीताया था। इसके बाद टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद उन्होंने अमेरिका का हाथ थाम लिया। उन्होंने इस आईपीएल सीजन मेगा ऑक्शन के लिए खुद को बतौर अमेरिकी खिलाड़ी रजिस्टर भी कराया है।