मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) IPL 2025 में अपना दूसरा मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक बैन की वजह से पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
अहमदाबाद के मैदान में खेले जा रहे गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबले में एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिसे देखकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सभी समर्थक हैरान हो गए। दरअसल बात यह है कि, इस मैच में हार्दिक की जगह रोहित कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे थे।
रोहित शर्मा कर रहे हैं Mumbai Indians की कप्तानी!
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबले में एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिसे देखकर सभी समर्थक हैरान हो गए। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पहले फील्डिंग कर रही है और फील्डिंग के दौरान टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दिए हैं। दरअसल बात यह है कि, मैच के दौरान रोहित शर्मा एक फील्डर को सेट कर रहे थे और समर्थकों को लगा कि, हार्दिक की मौजूदगी में ही मैनेजमेंट ने रोहित को कप्तान नियुक्त कर दिया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 29, 2025
रोहित शर्मा कर रहे हैं हार्दिक की मदद
भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा लंबे समय से मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबले में ) की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इस टीम के लिए इन्होंने कई सालों तक कप्तानी की है और बतौर कप्तान ये बेहद ही सफल हुए हैं। आईपीएल 2024 के शुरू होने के पहले जब रोहित को कप्तानी से हटाया गया तो इनकी जगह पर हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया गया था। पिछले सत्र में भी रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ी की हैसियत से कप्तान हार्दिक पंड्या की फील्ड सेट करने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे थे।
पहले फील्डिंग कर रही है Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। मुंबई की मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं और इस मुकाबले में इन्होंने हार्दिक पंड्या समेत मुजीब उर रहमान को भी जगह दी है।
इसे भी पढ़ें – सिर्फ IPL का सुपरस्टार बनकर रह गया ये खिलाड़ी, रोहित-कोहली ने कभी नहीं करवाया टीम इंडिया में डेब्यू