Suddenly veteran batsman Ajinkya Rahane decided to retire, now does not want to play cricket because of this reason

Ajinkya Rahane: इग्लैंड टेस्ट सीरीजी के बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। चोटिल खिलाड़ियों का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है। राहुल और जडेजा पूरी तरीके से फिट नहीं है उसके बाद भी उऩ्हें टीम में मौका दे दिया गया है, जबकि रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा का चयन नहीं किया गया।

जबकि टीम इंडिया (Team India) में वापसी का राह देख रहे एक औऱ खिलाड़ी अंजिक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। इससे मान लिया गया है अब बहुत जल्द ही रहाणे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टीम में चयन ना होने पर आहत हुए रहाणे

अचानक दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने किया बड़ा फैसला, बनाय संन्यास का मन, अब इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट 1

अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane)  का अबतक रणजी ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन रहा, वहीं दूसरी तरफ पुजारा ने 88 के औसत से रन बनाए हैं। पुजारा के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। फिर खराब प्रदर्शन करने वाले रहाणे को टीम शामिल करने का सवाल नहीं उठ रहा था।

दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज करके BCCI ने स्पष्ट कर दिया है कि अब टीम में युवाओं को ही मौका मिलेगा। पुजारा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उन्हें आस है, लेकिन खराब प्रदर्शन रहाणे को सन्यास लेने पर जरूर मजबूर कर रहा होगा।

आखिरी बार वेस्टइंडीज सीरीज में खेले थे

भारतीय टीम (Team India)  के भरोसेमंद खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया के लिए दोबारा जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में  वापसी हुई। फाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की थी रहाणे ने पहली पारी में 89 रन जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

इसके बाद रहाणे को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  ने 85 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5077 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 26 अर्धशतक और 12 शतक निकले हैं। 90 वनडे मुकाबले में उन्होंने 1962 रन बनाए हैं और 3 शतक लगाए हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे 20 T20 इंटरनेशनल मैचों में 113 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।