चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में सिर्फ एक ही स्पिनर को जगह दी गई थी और इसी वजह से चयनकर्ताओं की आलोचना भी हुई थी।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में 12 फरवरी से पहले कुछ संशोधन किया जा सकता है और टीम में एक और स्पिनर की एंट्री कराई जा सकती है। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं कि, आखिरकार किस खिलाड़ी को अब स्क्वाड में जगह मिलने जा रही है।
Champions Trophy 2025 के स्क्वाड में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री!
![चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 3 दिन बाद ही पाकिस्तान की टीम में बदलाव! इस मिस्ट्री स्पिनर की हो रही एंट्री, देखें 15 सदस्यीय स्क्वाड 2 Sufiyan Muqeem](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2025/02/Sufiyan-Muqeem-1024x576.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में इन्होंने स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर अबरार अहमद बस को जगह दी गई है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा एक और स्पेशलिस्ट स्पिनर को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है। ऐसी संभावनाएं हैं कि, पाकिस्तान के चयनकर्ताओं के द्वारा स्क्वाड में सूफियान मुकीम को भी शामिल किया जा सकता है।
The selectors should consider adding a left-arm genuine spinner, either Sufiyan Muqeem or Arafat Minhas, to the Champions Trophy squad. Arafat is an all-rounder who can contribute with both spin bowling and batting. pic.twitter.com/U74MyF7aAA
— Muhammad Muavia (@iamMK_46) February 9, 2025
इस खिलाड़ी की हो सकती है स्क्वाड से छुट्टी
पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर खुशदिल शाह को भी मौका दिया था। मगर कहा जा रहा है कि, अब इन्हें स्क्वाड से बाहर करते हुए चयनकर्ताओं के द्वारा सूफियान मुकीम को शामिल किया जा सकता है। खुशदिल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से इन्हें बाहर किया जा सकता है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर सूफियान मुकीम के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही ओडीआई मैच खेला है और इस दौरान इन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने कुछ प्रदर्शन नहीं किया था। मगर इनका लिस्ट ए करियर में बैटिंग के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन है।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका, स्टार ओपनर खिलाड़ी चोटिल, अस्पताल में चल रहा गंभीर इलाज